क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

50 हजार की स्कूटी पर 7 लाख का नबंर प्लेट

Google Oneindia News

scooter
जांलधर। कुछ लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार होते है। अपने शौक को पूरा करने के लिए वो कितनी भी किमत चुकाने को तैयार रहते है। वो कहते है ना कि शौक बड़ा काम की चीज है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला पंजाब के होशियारपुर में । जहां एक किसान ने अपने शौक को पूरा करने के लिए 50 हजार की स्कूटी पर 7 लाख का नबंर प्लेट लगवाया है।

होशियारपुर के कुलबीर ने अपने शौक को पूरा करने के लिए मजह कुछ रुपयों में मिलने वाले नबंर प्लेट पर 7 लाख रु. खर्च कर दिए। दरअसल जिला परिवहन की ओर से फैन्सी नबंरों के लिए बोली लग रही थी। कत्तोवाल गांव के किसान कुलबीर सिंह ने अपना मनचाहा नंबर पाने के लिए 7 लाख रुपये की बोली लगा दी। कुलबीर को अपनी 50 हजार की स्कूटी के लिए खास नबंर चाहिए था। जो उसे हासिल करने के लिए उसने ये बोली लगा दी। दरअसल कुलबीर को PB07 AK47 नबंर का प्लेट चाहिए था।

इस नंबर की बोली के लिए कुल 16 लोग थे। नंबर का रिजर्व प्राइस 1000 रुपये रखा गया था। लेकिन, पहली बोली ही 5,000 रुपये से शुरू हुई। इसके बाद देखते ही देखते बोली हजारों और फिर लाखों तक जा पहुंची। जब बोली 3 लाख तक पहुंची तो मैदान में सिर्फ 5 लोग रह गए। इसके बाद इन पांचों के मुकाबले में कुलबीर सिंह ने 7 लाख रुपये की बोली देकर सभी की बोलती बंद कर दी और नंबर अपने नाम कर लिया। इसके अलावा कई नंबरों की बोली लगी लेकिन 81,000 रुपये से ज्यादा किसी भी नंबर की बोली नहीं लग पाई।

गैर करने वाली बात ये है कि कुलबीर सिंह के पास पहले से ही 47 नंबर लगी 2 गाड़ियां मौजूद हैं लेकिन इस नंबर की तो बात ही कुछ अलग है। इसमें एके लगा है। उनके मुताबिक फिलहाल इस नंबर को वह अपनी एक्टिवा पर लगाएंगे।

Comments
English summary

 Punjab Farmer pay Rs. 7 lacks to buy AK-47 number plate of his Scotter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X