क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उल्कापिंड गिरने से रूस में 3 करोड़ डॉलर का नुकसान

By Ians Hindi
Google Oneindia News

Russia flag
मॉस्‍को। उल्का पिंड के पृथ्वी की परिधि में प्रवेश करने और अंतत: रूस के उरल पहाड़ी क्षेत्र के आकाश में इसके विस्फोट हो जाने के कारण रूस में तीन करोड़ डॉलर की क्षति हुई है। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, मध्य रूस के क्षेत्र, चेलियाबिंस्क के गवर्नर मिखाइल युरेविच ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "शुक्रवार की घटना के कारण करीब एक लाख घरों के लोग प्रभावित हुए हैं। करीब एक अरब रूबल (तीन करोड़ डॉलर) का नुकसान हुआ है।"

उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण देश के उस हिस्से में 30 प्रतिशत खिड़कियों के शीशे टूट गए। इनमें से अधिकतर की मरम्मत की जा चुकी है, जबकि शेष की मरम्मत अगले सप्ताह कर दी जाएगी। प्रशासन का कहना है कि शुक्रवार को हुई घटना में 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

इससे पहले विवादित बयानों के लिए मशहूर रूस के सांसद व्लादिमीर जिरिनोवस्की ने कहा है कि रूस पर आसमान से ऊल्कापिंड के टुकड़े नहीं गिरे, बल्कि प्रकाश की चमक और झटके अमेरिकी हथियार परीक्षणों के परिणाम थे।समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रूस की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जिरिनोवस्की ने कहा, "ये सब आसमान से ऊल्कापिंड गिरने के कारण नहीं हुआ, बल्कि अमेरिका द्वारा नए हथियारों के परीक्षण के कारण हुआ।"

उन्होंने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव को उकसावे के बारे में चेतावनी देनी चाही थी, लेकिन उन तक पहुंच नहीं पाए। जिरिनोवस्की ने कहा कि बाहरी अंतरिक्ष के अपने कानून होते हैं। उन्होंने कहा, "वहां से कुछ भी कभी नहीं गिरेगा। यदि कुछ गिरता है, तो यह धरती के लोगों की हरकत होती है। यही लोग युद्ध भड़काते हैं।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
Russia has lost the property worth 2 crore dollars when metors shower took place on Friday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X