क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाकुंभ में सोनिया लगाएंगी सियासी डुबकी

Google Oneindia News

sonia gandhi
इलाहाबाद। संगम सथल पर लगे कुंभ की ओर सभी निगाहें जमी हुई है। 12 सालों पर लगने की वजह से ये सबके आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां कहां इस मौके का फायदा उठाने से चूक सकती है। बीजेपी नेता पहले ही बहती गंगा में हाथ थोने के फिराक में लगे हैं तो कांग्रेस भी इस मौके को नहीं चूकना चाहती हैं। इसी सबको देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी महाकुंभ में डुबकी लगाकर कांग्रेस की नैया को पार लगाने की कवायद में जुट गई है।

खबर है कि सोनिया गांधी मंगलवार को कुंभ स्नान के लिए जा सकती है। यूं तो वो पहले भी कुंभ में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं, लेकिन इस बार वह इसके जरिए चुनावी समर की तैयारी करने में जुटी हैं। सोनिया का ये दौरा इसलिए भी खास माना जा रहा है कि भाजपा के पीएम पद के सबसे बड़े दावेदार माने जाने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने खिलाफ उठ रहे विरोध के कारण अपना महाकुंभ दौरा रद्द कर दिया है। दरअसल बीजेपी में पीएम पद की उम्मीदवारी में सबसे आगे चल रहे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर महाकुंभ में अब विरोधी स्वर गूंजने लगे हैं।

महाकुंभ में आए संतों का एक गुट जहां मोदी का बेसबरी से इंतजार कर रहा था वहीं दूसरे गुट का कहना है कि महाकुंभ आस्था रखने वालों की जगह है, संगम को राजनीति का अखाड़ा बनाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। हालांकि 7 फरवरी को कुंभ स्थल में आरएसएस और संतों के बीच सम्मेलन होना है। इस बैठक में मोदी का नाम पीएम पद के लिए आगे बढ़ाने पर चर्चा होने की खबर है। इससे पहले बीजेपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजनाथ सिंह 6 फरवरी को महाकुंभ जा रहे हैं। खबर यह भी है कि उसी समय संघ प्रमुख मोहन भागवत भी संगम पहुंच सकते है। आस्था के इस पवित्र स्थल पर राजनीति का मंच खड़ा करना कितना सफल साबित होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन धर्म को आड़ बनाकर राजनीति की रोटियां सेंकना सही नहीं है।

English summary
UPA Chairperson Sonia Gandhi will visit Maha Kumbh in Allahabad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X