क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कब-कब पाकिस्‍तान ने दिखाया अपना नापाक चेहरा

Google Oneindia News

उसी को मिलता है एज़ाज़ भी ज़माने में,
बहन के सर से जो चादर उतार लेता है,
अमीर-ए-शहर की हमदर्दियों से बच के रहो,
ये सर से बोझ नहीं सर उतार लेता है।

हिंदुस्तान की सरहद पर एक औऱ नापाक वार हुआ है। सरहद पार से पाकिस्तान की फौज सीज फायर का लगातार उल्लंघन करती आ रही है। मंगलवार को फिर भारतीय सीमा में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश हुई है। उन्हें रोकने में हमारे दो जवान शहीद हो गए। इसे दरिंदगी की हद ही कहेंगे कि पाकिस्तान के जवान एक सैनिक का सिर काटकर ले गए। सीधे शब्‍दों में कहें तो पाकिस्‍तान ने एक बार फिर अपनी औकात दिखा दी और हमेशा की तरह इस बार भी पीठ पर छूरा घोप गया।

पाक की यह नापाक हरकत नयी नहीं है। आये दिन युद्ध विराम के उल्‍लंघन की खबरें मीडिया में आती रहती हैं। इससे पहले 30 जुलाई 2011 को भी पाकिस्‍तान ने यही काम किया था। उस समय भारत सरकार की हीला हवाली का अंजाम आज एक बार फिर ऐसी ही घटना की पुनरावृत्ति के रूप में देखने को मिला है। तब भी पाक सैनिक दो भारतीय जवानों के सिर कलम करके ले गये थे।

अगर इतिहास के पन्‍ने पलटें तो आजादी के बाद से ही पाकिस्‍तान लगातार भारत की पीठ में छूरा घोपता आया है। हर बार अंतर्राष्‍ट्रीय मंच पर इसकी जमकर किरकिरी होती है मगर पाकिस्‍तान की नीयत और नीति पर कोई फर्क नहीं पड़ता। तो आईए आज आजादी के बाद से पाकिस्‍तान की तरफ से किये गये उन सात धोखों का विस्‍तार से जिक्र करते हैं।

पढ़ें इससे पहले क्‍या-क्‍या हुआ बॉडर पर। ये हैं इतिहास के पन्‍ने-

पाकिस्‍तान अधीकृत कश्‍मीर

पाकिस्‍तान अधीकृत कश्‍मीर

पीओके मामला: वर्ष 1947 में पीओके मामला सामने आया। इस साल पाकिस्‍तान ने अपनी पैदाइश के साथ ही भारत को पहला धोखा दे दिया था। 1947 में कबाइलियों के नाम पर पाकिस्तानी सैनिक जम्मू कश्मीर में घुस आए। कश्मीर रियासत के भारत में विलय के बाद जब तक भारतीय सेना पहुंचती। देश के करीब एक तिहाई हिस्से पर पाकिस्तान कब्जा कर चुका था।

भारत-पाक प्रथम युद्ध

भारत-पाक प्रथम युद्ध

भारत-पाक प्रथम युद्ध: वर्ष 1965 में भारत-पाक के बीच पहली बार जंग हुई। साल 1965 में पाकिस्तान पहले ही भारत की पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश कर चुका है। सादी वर्दी में पाकिस्तानी सैनिक कश्मीर में घुसने लगे। बार बार कहने पर भी जब वो अपनी हरकत से बाज नहीं आये तो भारतीय सेना को मुंहतोड़ जवाब देना पड़ा। युद्ध में शिकस्त के बाद उसे ताशकंद समझौता करना पड़ा।

भारत-पाक युद्ध द्वितीय

भारत-पाक युद्ध द्वितीय

भारत-पाक दि्तीय युद्ध: वर्ष 1971 में पाक से दूसरी जंग हुई थी। पाकिस्‍तान ने भारत के खिलाफ जमीनी विवाद को लेकर युद्ध छेड़ दिया। इस जंग में भी भारत ने पाकिस्‍तान को करारा जवाब दिया। नापाक इरादों वाले पाकिस्‍तान के दो फाड़ हो गया और पूर्वी पाकिस्‍तान से बांग्‍लादेश का जन्‍म हुआ।

प्‍लेन हाईजैक

प्‍लेन हाईजैक

आईसी 814 विमान हाईजैक: वर्ष 1999 में ही इंडियन एयरलाइंस के जहाज का अपहरण कर पाकिस्‍तानी आतंकी कंधार ले गये। पाकिस्‍तानियों ने भारत से मौलाना मसूद अज‍हर की सौदेबाजी की और उसे छुड़ा भी ले गये।

कारगिल युद्ध

कारगिल युद्ध

कारगिल हमला: साल 1999 में कारगिल पर हमला किया गया था। यह हमला उस वक्‍त हुआ था जब पाकिस्‍तान के नापाक इरादों से बेखबर अटल बिहारी वाजपेयी बस से लाहौर जाते हैं। दोनों देशों के बीच रिश्‍तों में जमी बर्फ पिघलती है। मगर तभी ताशकंद और शिमला समझौते को दोहराते-दोहराते ही दोस्‍ती का ये नाटक भी खत्‍म हो जाता है और परिणाम के रूप में निकलता है कारगिल अटैक। धोखे से भारतीय हद में पाकिस्‍तानी सैनिक घुस गये। उन्‍हें खदेड़ने की कहानियां भारतीय जवानों की शहादत से भरी पड़ी है। हालांकि बाद में पाकिस्‍तान को इसका बड़ा नुकसान चुकाना पड़ा और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर कारगिल की घुसपैठ के लिए उसकी बड़ी बेइज्जती हुई।

संसद पर हमला

संसद पर हमला

संसद हमला: 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुआ हमला पाकिस्‍तान की तरफ से किया गया सबसे बड़ा हमला था। ये हमला उस वक्‍त हुआ था जब तत्‍कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्‍तान पर भरोसा कर वहां के राष्‍ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को आगरा वर्ता के लिये देश बुलाया था। मगर साल खत्‍म होने से पहले ही पाकिस्‍तानी हमलावरों ने संसद पर धावा बोल दिया और जाहिर कर दिया कि जब भी उन्‍हें मौका मिलेगा वो पीठ पर वार करने से नहीं चूकेंगे।

मुंबई आतंकी हमला

मुंबई आतंकी हमला

मुंबई आतंकी हमला: वर्ष 2008 में ए‍क तरफ जहां भारत से रिश्‍ते बेहतर करने का ढ़ोंग रचा जा रहा था वहीं दूसरी तरफ हो रही थी मुंबई में आतंकी हमले की तैयारी। अजमल कसाब और अफजल गुरु के बयानों के बाद से यह साफ हो चुका है कि पाकिस्‍तान ने बेहतर रिश्‍ते के आड़ में मुंबई आतंकी हमले को अंजाम दिया था।

English summary
Many times before Pakistan Army have shown their inhuman image. It attacks several times on Border and huge number of ceasefire violation done by them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X