दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आईसीयू में ऑक्‍सीजन की कमी से चार मरीजों की तड़प-तड़प कर मौत

Google Oneindia News

Ventilator snag leaves 4 patients dead in Delhi hospital
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। दिल्‍ली के कश्‍मीरी गेट स्थित सुश्रुत हॉस्‍पिटल के ट्रॉमा सेंटर में चार मरीज अव्‍यवस्‍था की भेंट चढ़ गये। सभी मरीज आईसीयू में भर्ती थे और ऑक्‍सीजन पर थे मगर अचानक ऑक्‍सीजन मिलनी बंद हो गई और तड़प-तड़प कर उनकी मौत हो गई। दरअसल हुआ यह था कि ऑक्‍सीजन का सिलेंडर खाली हो गया था। अब अस्‍पताल प्रशासन लापरवाही का ठिकरा सिलेंडर मुहैय्या करने वाली कंपनी पर फोड़ कर खुद पल्‍ला झाड़ने में लगी है। जांच के आदेश दे दिये गये और समिति का भी गठन किया गया है। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सोमवार रात नाजुक हालत में पांच मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इनमें से एक मरीज की तो जान बच गई मगर चार मरीजों की ऑक्‍सीजन ना मिलने के कारण मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ऑक्‍सीजन की कमी के कारण दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है। परिजनों ने जिम्‍मेदार लोगों के खिलाफ शख्‍त कार्रवाई की मांग की है। बताते चलें कि मंगलवार की सुबह 6 बजकर 40 मीनट पर आईसीयू की इमरजेंसी बेल बजी।

बेल की आवाज सुनकर डॉक्‍टर भागते हुए आये और देखा कि सिलेंडर में ऑक्‍सीजन नहीं था। डॉक्‍टरों ने फौरन ड्यूटी पर तैनात अमित को बुलाया। मगर अमित जबतक सिलेंडर बदलता उनकी मौत हो चुकी थी। मालूम हो कि अस्पताल में आक्सीजन सप्लाई का जिम्मा निजी कंपनी को दिया गया है। आक्सीजन सप्लाई के लिए गैस प्लांट अस्पताल के अंदर में बना है। यहीं से पूरे अस्पताल को ऑक्सीजन सप्लाई होती है। मौत की खबर मिलते ही दिल्ली सरकार हरकत में आई और उसने पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी। सरकार इस बात से इंकार नहीं कर रही है कि चार मौतों के लिए अस्पताल के कर्मचारी या फिर डॉक्टर भी जिम्मेदार हो सकते हैं।

Comments
English summary
In a shocking case of medical negligence in a Delhi government hospital, four people died after their oxygen supply was cut off while carrying out repair work.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X