क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फोन करते समय क्‍यों कहते हैं हैलो....

Google Oneindia News

बैंगलोर। हम किसी को फोन करने पर हैलो ही क्‍यों कहते हैं ? हम चाहे फोन रिसीव करें या कॉल करें। हमारा सबसे पहला शब्‍द होता है हैलो। आखिर हम इसी शब्‍द का इस्‍तेमाल क्‍यों करते हैं? अगर ये कहा जाय कि यह किसी का नाम है तो आप सोंच में पड़ जायेंगे। जी हां, यह नाम था वैज्ञानिक ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड का। जिसका पूरा नाम मारग्रेट हैलो था। ग्राहम बेल जिसे प्‍यार से हैलो कहते थे।

ग्राहम बेल ने टेलीफोन का आविष्‍कार किया था। वह जब भी अपनी गर्लफ्रेंड को फोन करते तो उसे हैलो कहते थे तब से यह शब्‍द प्रचलित हो गया। वैसे यह भी खूब है कि लोग भले ही यह न जानते हों कि टेलीफोन का आविष्‍कार किसने किया लेकिन हैलो को तो जानते ही हैं। पूरी दुनिया में जब भी कोई किसी को फोन करता है तो उसे हैलो से ही अपनी बात शुरू करनी होती है।

आपको यह भी बता दें कि वैज्ञानिक एलेक्‍जेंडर ग्राहम बेल ने ही 'मेटल डिटेक्‍टर' का आविष्‍कार भी किया था। जिसे आज सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर इस्‍तेमाल किया जाता है। यदि यह खबर वाकई में आपको अच्‍छी लगी है तो इसे फेसबुक, गूगल प्‍लस या ट्विटर पर शेयर करें।

इस महत्‍वपूर्ण जानकारी के साथ आपके लिये दिन भर की शीर्ष खबरें-

  • मुंबई की लड़कियों ने शिवसेना से मांगी माफी और अपना फेसबुक एकाउंट डिलीट कर दिया है।
  • ममता बनर्जी अब यूपीए के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाने के लिये वाम दलों से बातचीत करने की तैयारी में हैं।
  • भारतीय जनता पार्टी ने कह दिया है कि वो अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर ममता के साथ है।
  • हालांकि लेफ्ट ने कह दिया है कि सरकार को बसपा-सपा का समर्थन मिला हुआ है, इसलिये अविश्‍वास प्रस्‍ताव का सवाल ही पैदा नहीं उठता।
  • छठ पर्व के बाद की सुबह मातम से भरी। गम में डूबा पटना।
  • सुप्रीम कोर्ट ने कोयला ब्लॉक आवंटन मामले की एसआईटी से जांच की मांग करने वाली याचिका पर केंद्र और सीबीआई को नोटिस दिया है।
  • ऑस्ट्रेलिया के 24 हॉकी खिलाड़ी दिसंबर में होने वाली हॉकी इंडिया लीग की नीलामी में शामिल होंगे।
  • दिल्ली हाई कोर्ट ने एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की आत्महत्या मामले के आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की जमानत याचिका खारिज कर दी।
  • उत्तर प्रदेश में दानापुर रेल मंडल के भदौरा और गहमर स्टेशन के बीच मुंबई से पटना जा रही ट्रेन के चार डिब्बे उतरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से रियायती सिलेंडरों की संख्या 6 से 9 करने की मांग की है।
  • मुंबई पनवेल फार्म हाउस मर्डर केस में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
  • प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार पिछले दो दिन से बुखार से पीड़ित हैं। ऐसे में चिकित्सकों ने उन्हें घर से नहीं निकलने की सलाह दी है।
  • विदेशी मुद्रा प्रवाह के बीच निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली से मंगलवार को उसके मुकाबले रुपया 23 पैसे मजबूत होकर 54.83 प्रति डॉलर पर खुला।
  • एफडीआई पर सरकार के खिलाफ बन रहे माहौल में धीरे-धीरे राजनीतिक दल सामने आ रहे हैं। तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जय‍ललिता ने साफ किया है कि वे एफडीआई के विरोध में हैं और इस पर वे कांग्रेस का साथ नहीं देंगी।

बाकी की खबरें तस्‍वीरों में

भगदड़ के बाद पटना में गम

भगदड़ के बाद पटना में गम

रात को हुई भगदड़ के बाद पटना में गम का माहौल व्‍याप्‍त है। पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के इसतीफे की मांग की है। छठ पर्व पर देश भर में खुशियां, पटना में मातम।

ये कश्‍मीर नहीं नोएडा है भाई

ये कश्‍मीर नहीं नोएडा है भाई

इस तस्‍वीर को देख आपको लगेगा मि मानों कश्‍मीर की डल झील आपके सामने हो, लेकिन सच पूछिए तो ऐसा नहीं है। यह नोएडा से गुजर रही यमुना नदी की तस्‍वीर है।

कोलकाता में आस्‍था

कोलकाता में आस्‍था

छठ पर्व पर कोलकाता में महिलाएं सड़क पर लेट-लेट कर पूजन करने जाती हैं।

गाज़ा में हमले

गाज़ा में हमले

गाजा में इजराइली हमले अभी भी जारी हैं। यहां की जनता खौफ के साये में जी रही है।

ऐसे गिरते हैं बम

ऐसे गिरते हैं बम

गाजा में इस समय हालात कुछ ऐसे हैं, कि कब कहां बम गिर जाये पता नहीं। देखिये कुछ इस तरह बमबारी हो रही है गाजा में।

जापान के पीएम से मिले मनमोहन

जापान के पीएम से मिले मनमोहन

आसियान शिखर सम्‍मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जापान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच आर्थिक प्रस्‍तावों पर वार्ता हुई।

भाजपा की कार्यकारिणी बैठक

भाजपा की कार्यकारिणी बैठक

शीतकालीन सत्र में अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाया जाये या नहीं, इस पर चर्चा करने के लिये भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया।

Comments
English summary
Why we say hello at telephone, what is the reason behind it, what is hello, read here and know.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X