क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रामदेव को आयकर विभाग का 35 करोड़ कर अदायगी का नोटिस

Google Oneindia News

Ramdev's trust earns an income of over Rs 72 crore: IT
देहरादून। कालाधन और भष्‍टाचार के मुद्दे पर अपने आंदोलनों द्वारा केंद्र सरकार को घेरले वाले बाबा रामदेव खुद कानूनी पेंच में घिरते नजर आ रहे है। योगगुरू बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ ट्रस्‍ट को चैरेटेबिल स्‍टेट्स पर आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। आयकर विभाग ने पतंजलि ट्रस्‍ट को दान में मिले 70 करोड़ रूपये को ट्रस्‍ट की आय करार दिया है, और 35 करोड़ रूपए टैक्‍स के रूप में अदा करने का नोटिस भेजा है। बाबा रामदेव ने पत्रकारों के बातचीत के दौरान यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि इससे पहले आशंका जताई गई थी कि बाबा के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गाज गिराने की पूरी तैयारी कर ली है। आईटी डिपार्टमेंट ने अपनी जांच में पाया था कि बाबा का ट्रस्‍ट चैरिटेबल संस्‍था के तौर पर रजिस्‍ट्रर्ड होने के बावजूद कमाई कर रहा है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि आईटी डिपार्टमेंट पतंजलि ट्रस्‍ट का चैरिटेबल संगठन के तौर पर रजिस्‍ट्रेशन रद्द कर सकता है।

पतंजलि पर भारी जुर्माना लगाए जाने की आशंका जताई जा रही थी, और आईटी विभाग ने नोटिस भी भेज दिया। अगर चैरिटेबल ट्रस्‍ट के तौर पर रजिस्‍ट्रेशन रद्द हो गया तो पतंजलि को टैक्‍स छूट नहीं मिलेगी। अंग्रेजी न्‍यूज पेपर 'इंडियन एक्‍सप्रेस' ने बताया था कि आईटी विभाग ने अपने जांच में पाया है कि पतंजलि ट्रस्‍ट 2009-10 के दौरान व्‍यवसायिक कामों में शामिल थी। ऐसा भी बताया गया था कि ट्रस्‍ट ने लगभग 72.37 करोड़ रुपए की कमाई भी की थी।

आईटी विभाग को पतंजलि ट्रस्‍ट ने जानकारी देते हुए कहा था कि ट्रस्‍ट से उसकी कोई कमाई नहीं है। सेक्‍शन 12-A आईटी कानून के तहत पतंजलि ट्रस्‍ट को छूट दी जा रही थी। इससे पहले सर्विस टैक्‍स विभग ने ट्रस्‍ट को 5 करोड़ रूपए चुकाने के लिए नोटिस भेजा था।

Comments
English summary
The department has claimed that Ramdev's trust earns an income of over Rs 72 crore, while they had declared that they had zero income.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X