क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जनता और अपना समय बर्बाद कर रहे हैं बाबा रामदेव

By अजय मोहन
Google Oneindia News

Baba Ramdev wasting time at Ramleela Maidan
बेंगलूरु। देश में इस समय सबसे बड़ा टॉपिक है बाबा रामदेव का आंदोलन। यह कथित आंदोलन गुरुवार को दिल्‍ली के रामलीला मैदान से शुरू हुआ और बाबा ने पूरे मंच पर खड़े होकर भाषण देना शुरू कर दिया। बाबा को सुनने के लिये करीब 5 हजार लोग आये। दिन भर देश भक्ति का संगीत बजता रहा और साथ में देश भक्ति पर आधारित कविता पाठ और परिचर्चाएं होती रहीं। यहां आये लोगों को भर पेट खाना मिल रहा है और मजे से आराम फरमा रहे हैं। सच पूछिए तो बाबा रामदेव यहां आये लोगों का और जिला एवं पुलिस प्रशासन का टाइम वेस्‍ट कर रहे हैं। यही नहीं इस आयोजन में करोड़ों रुपए भी बर्बाद हो रहे हैं।

हम इस बात को सिद्ध करने से पहले केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की वह बात रखेंगे, जिसमें उन्‍होंने बाबा के खिलाफ कटाक्ष किया था। खुर्शीद ने कल ही कहा था, "रामलीलायें तो बहुत होती रहती हैं।" इस बात पर बाबा के समर्थक बिदक गये, लेकिन सच पूछिए तो उन्‍होंने गलत नहीं कहा था। अगर आंदोलन की बात करें तो उसकी परिभाषा के अनुसार आप लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन करते हैं, अनशन पर बैठते हैं और धरने पर बैठ जाते हैं। यहां बाबा ने तीन दिन के अनशन की बात कर औपचारिकता पूरी कर दी। सच पूछिए तो जिस सरकार को टीम अन्‍ना के 8 दिन के अनशन से कोई फर्क नहीं पड़ा उसे तीन दिन के अनशन से क्‍या फर्क पड़ेगा।

<strong>रामदेव के अनशन में चोरों की चांदी, पहले दिन 60 चोरियां</strong>रामदेव के अनशन में चोरों की चांदी, पहले दिन 60 चोरियां

अगर आप कहेंगे कि बाबा धरने पर बैठे हैं, तो धरने पर बैठते वक्‍त संगीत नहीं बजता है। अगर असली धरना देखना है तो लखनऊ के धरना स्‍थल पर जाइये जहां लोग अपनी मांगों को लेकर महीनों-सालों तक बैठे रहते हैं। वहां जाइये जहां संत गोपाल दास बैठे रहे। वहां कोई संगीत नहीं बजता है। बारिश से बचने के लिये कोई इंतजाम नहीं होते हैं। दोनों टाइम हल्‍वा-पूड़ी नहीं मिलता है। सच पूछिए तो अगर बिना टू-स्‍टार इंतजाम के अगर बाबा रामदेव धरने पर बैठ जायें, तो इनमें से आधी भीड़ ऐसे ही छंट जायेगी।

कहां हो रहा पुलिस का समय बर्बाद

दिल्‍ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक इस समय सिर्फ राज्‍य पुलिस के अधिकारियों और अन्‍य पुलिसकर्मियों की ही नहीं, बल्कि इंफॉर्मेशन ब्‍यूरो से लेकर लोकल इंटेलीजेंस तक के अधिकारियों की नींदें हराम हैं। क्‍योंकि आंदोलन चाहे बाबा रामदेव का हो, या अन्‍ना हजारे का और या फिर किसी पार्टी की रैली। पुलिस की ड्यूटी होती है उन्‍हें सुरक्षा प्रदान करना।

पुलिस पर सबसे बड़ा दबाव होता है आयोजन स्‍थल की सुरक्षा को लेकर। ऐसे आयोजन में आतंकी कभी भी किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। कहीं कोई आतंकी साजिश तो नहीं रच रहा है, इस बात को लेकर खुफिया विभाग पर दबाव ज्‍यादा होता है। कहीं कोई भगदड़ न मच जाये। कहीं आग न लग जाये, आदि इस प्रकार कई कारण होते हैं, जिनकी वजह से पुलिस हमेशा चिंता में रहती है, क्‍योंकि कोई भी घटना होने के बाद सबसे पहला दोष पुलिस के मत्‍थे ही मढ़ा जाता है, फिर चाहे गलती किसी की भी हो। सच पूछिए तो बाबा के आयोजन की वजह से पुलिस का समय व्‍यर्थ में खर्च हो रहा है।

Comments
English summary
Baba Ramdev is doing nothing at Ramleela Maidan, he is actually wasting time of people as well as the administrative officers and police force.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X