क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लक्ष्‍मण ने शिवलिंग पर पैर रख कर खिंचवाया फोटो

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

वनइंडिया ने शनिवार को आपको अमेरिका की एक खबर दी थी, जिसमें वीडियो गेम बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ने मां काली को लड़ाकू पोर्न स्‍टार के रूप में प्रस्‍तुत किया था। इस कंपनी के खिलाफ अमेरिका सहित कई देशों में विरोध जताया जा रहा है। ये तो रही अमेरिका की बात, लेकिन अगर मामला हिन्‍दुस्‍तान का हो, तब आपको कैसा लगेगा। जी हां पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले में एक युवक ने भगवान शिव का अपमान किया है।

Shiva Ka Apman

आसनसोल न्‍यूज की नाम की वेबसाइट ने इस संबंध में खबर प्रकाशित की है। सोमीक्षा सी मोहन्‍ता की इस खबर के मुताबिक एक युवक ने मंदिर में बने शिवलिंग के ऊपर पैर रखकर फोटो खिंचवाई है। युवक का नाम लक्ष्‍मण है और पेशे से वह रेलवे का कॉन्‍ट्रैक्‍टर है। लक्ष्‍मण मुंबई का मूल निवासी है, जो आसनसोल में काम कर रहा है।

वनइंडिया की विचारधारा कहती है कि यह युवक न तो हिन्‍दू है, न मुसलमान और न ईसाई न सिख। सच पूछिए तो इसे हिन्‍दुस्‍तानी कहना भी गलत होगा। क्‍योंकि हमारे देश में जिस ईश्‍वर को करोड़ों लोग पूजते हैं, करोड़ों की आस्‍था जिससे जुड़ी हुई है, उस व्‍यक्ति ने एक धर्म के लोगों को ठेस पहुंचायी है। लक्ष्‍मण खुद को ईश्‍वर का बेटा समझता है।

हमें पता है, इस तस्‍वीर को देख आपको गुस्‍सा जरूर आया होगा, लेकिन हम यह कतई नहीं चाहते कि आप इस व्‍यक्ति के धर्म को जानने के बाद उस धर्म से नफरत करने लगें। क्‍योंकि अगर आप अपने गुस्‍से को बढ़ाते हैं, तो आपमें और इस लक्ष्‍मण में कोई फर्क नहीं रह जायेगा।

खैर स्‍थानीय संगठनों ने लक्ष्‍मण के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस जल्‍द ही इस पर ऐक्‍शन लेगी।

Comments
English summary
A youth in Asansol of West Bengal named Laxman stepped up on Shivalinga for photo-shoot.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X