क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूएस नेवी की गोलीबारी में भारतीय मछुआरे की मौत

Google Oneindia News

US navy opens fire near Dubai, Indian fisherman killed
दुबई। अमेरिकी नौसेना के जहाज के सुरक्षा दल द्वारा दुबई से दूर छोटी नौका पर आज की गई गोलीबारी में एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यूएई की सरकारी संवाद समिति डब्ल्यूएएम ने विदेश मंत्रालय के अधिकारी तारिक अहमद अल हिदान के हवाले से बताया, संबद्ध सेवाएं अब इस घटना की जांच कर रही हैं। अनाम यूएई अधिकारी के हवाले से एबीसी न्यूज ने बताया कि मछली पकड़ने वाली नौका पर चार भारतीय और दो अमीराती नागरिक सवार थे। यह घटना जाबेल अली में हुई जो दुबई से करीब 30 मील दक्षिण पश्चिम में है।

जाबेल अली में अमेरिकी नौसैनिक जहाज अक्सर ठहरते हैं। रामेश्वरम में करायूर मछुआरा संघ के अध्यक्ष मलाइराजन ने कहा कि मरने वाले मछुआरे की पहचान सेकर के तौर पर की गई है जो रामनाथपुरम जिले के पेरियापत्तनम का रहने वाला था। घायलों की पहचान मुनिराज, पानपुवन और मुरुगन के रूप में की गई है। वे भी रामनाथपुरम के ही रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मुनिराज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे गोलियां लगी हैं।

मलाइराजन ने बताया कि रामनाथपुरम जिले के मछुआरे दैनिक मजदूरी पर दुबई की मछली पकड़ने वाली कंपनियों के लिए काम करते हैं। बहरीन स्थित पांचवें बेड़े के अमेरिकी नौसेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट ग्रेड रालसन ने बताया कि यूएसएनएस राफहनॉक पर सवार सुरक्षा दल ने 0.50 कैलिबर मशीनगन से नौका पर तब गोलीबारी की जब उसने चेतावनी की अवहेलना की और जहाज की ओर बढ़ी। उन्होंने कहा, घटना की जांच की जा रही है।

दर्जनों पुलिस और अन्य अमीराती अधिकारियों ने मोटरचालित नौका को घेर लिया। नौका असैनिक जहाज मालूम पड़ती है। यह नौका 30 फुट लंबी और तीन आउटबोर्ड मोटरों से युक्त है। इसी तरह की नौकाओं का क्षेत्र में मछली पकड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बचावकर्मियों को एक व्यक्ति को नौका से उतारकर एंबुलेंस में ले जाते देखा गया। इस बीच, वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के अधिकारी घटना के तुरंत बाद उसका विवरण मांगने के लिए पेंटागन और विदेश मंत्रालय के संपर्क में आए। हालांकि, तत्काल पेंटागन या विदेश मंत्रालय से कोई जवाब नहीं आया है।

Comments
English summary
An Indian fisherman was killed and three others were wounded when a security team onboard a US Navy ship fired at their small boat off Dubai, a United Arab Emirates official said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X