क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में पश्तो गायिका की सरेराह गोली मारकर हत्या

By Belal Jafri
Google Oneindia News

GAZALA JAVED
इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर में प्रसिद्ध पश्तो गायिका ग़ज़ाला जावेद और उनके पिता को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। गजाला के रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि ग़ज़ाला और उनके पिता मोहम्मद जावेद पर कल रात अंधाधुंध गोलीबारी की गयी। ग़ज़ाला उस समय दबगारी बाजार में ब्यूटी पार्लर से बाहर आ रही थीं।

इस घटना में उनकी छोटी बहन फरहत बीबी बच निकलीं। हमलवार मोटरसाइकिल पर सवार थे जो गोलीबारी कर भाग निकलने में कामयाब हो गये। पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि वे इस हमले की जानकारियों को सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि इस घटना को अंजाम देने में किसका हाथ है।

उन्होंने बताया कि ग़ज़ाला के रिश्तेदारों ने पुलिस को मामला दर्ज करने के लिये नहीं कहा है। पिछले सालों में खैबर पख्तुनख्वां में कई गायकों और संगीतज्ञों को तालिबान द्वारा खत्म किया जा चुका है। तालिबान संगीत को गैर इस्लमी घोषित कर चुका है। आतंकवादियों से मिली धमकियों के बाद कई संगीतग्य इस हिस्से को छोड़ कर चले गये हैं।

पुलिस इस संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है कि ग़ज़ाला की हत्या के तार उनके पति के साथ खराब रिश्तों से भी जुड़े हो सकते हैं। ग़ज़ाला ने पेशावर के जावेद खान के साथ करीब दो साल पहले निकाह किया था। इसके बाद दोनों के बीच तनाव हो गया था और ग़ज़ाला अपने शौहर को छोड़ पिता के साथ रहने लगी थीं।

मीडिया के कुछ हल्कों में खबर है कि जावेद ने ग़ज़ाला से तलाक के लिये आवेदन भी किया था। सरकारी चैनल पी टी वी पर प्रस्तुति देने के बाद प्रसिद्ध हुई ग़ज़ाला के एल्बम खैबर पख्तुनख्वां इलाके और मध्यपूर्व में पश्तो बोलने वाले लोगों में बहुत प्रचलित थे। जारी भाषा निकाह के बाद ग़ज़ाला ने सार्वजनिक रूप से प्रस्तुतियां देना बंद कर दिया था पर हाल ही में उन्होंने निजी कार्यक्रमों में प्रस्तुति देना शुरु किया था।

पुलिस ने बताया कि ग़ज़ाला की छोटी बहन ने जांचकर्ताओं को बताया है कि वह अपने पिता और ग़ज़ाला के साथ मोहल्ला नाउ में थी तब असलाहधारी लोगों ने उन पर गोलीबारी कर दी।

Comments
English summary
Well-known Pashto singer Ghazala Javed and her father were shot and killed by unidentified men in Peshawar city of northwest Pakistan, police said today. The men fired indiscriminately at Javed and her father Mohammad Javed while she was leaving a beauty parlour at the busy Mohallah Nau in Dabgari Bazar last night, the singer's relatives told police.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X