हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्‍ली के करीब आ जायेंगे भिवानी, महेंद्रगढ़

Google Oneindia News

Delhi map
भिवानी। हरियाणा के भिवानी तथा महेन्द्रगढ़ जिले शीघ्र ही राष्टरीय राजधानी क्षेत्र में शामिल होंगे और इससे इन जिलों में विकास के एक नए युग का सुत्रपात होगा। यह बात हरियाणा के सहकारिता एवं आवास मंत्री सतपाल सांगवान, स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह तथा मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह ने एक संयुक्त ब्यान में कही।

भिवानी व महेन्द्रगढ़ जिलों से सम्बन्धित कांग्रेस नेताओं ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर उन्होंने कल देर शाम भिवानी और महेन्द्रगढ़ जिलों को राष्टरीय राजधानी क्षेत्र में शामिल करने के लिए एक ज्ञापन सौंपकर प्रस्तुतिकरण दिया था और केन्द्रीय मंत्री ने इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकारात्मक रूख अपनाने का आश्वासन दिया था।

उन्होंने बताया कि विगत सात वर्षों के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान इन दोनों जिलों में तीव्र विकास हुआ है, परन्तु इन जिलों को राष्टरीय राजधानी क्षेत्र में शामिल करने से राष्टरीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड़ से और अधिक फंड मिलेगा और इन क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि यह एक वाजिब समस्या थी और इससे राष्टरीय राजधानी क्षेत्र की सेवा करने का उद्देश्य पूरा होगा, क्योंकि इन क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर लोग काम के लिए एनसीआर की तरफ पलायन कर रहे हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि दक्षिण हरियाणा के लोग अपने काम के प्रति काफी मेहनती, समर्पित तथा ईमानदार है। भारतीय शस्त्र सेनाओं में लगभग 10 प्रतिशत जवान हरियाणा के है, जिसमें सर्वाधिक जवान दक्षिण हरियाणा से है। प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि हरियाणा में राष्टरीय राजधानी क्षेत्र का दायरा बढ़ाने के लिए भिवानी तथा महेन्द्रगढ़ जिलो से बेहतर विकल्प और कोई हो नहीं सकता। एम्स-॥ का विस्तार बाढ़सा झज्जर में किया जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली से इन क्षेत्रों की दूरी भी 100 से 125 किलोमीटर के दायरे में आती है।

Comments
English summary
Central government has decided to include Bhiwani and Mahendergarh of haryana in National capital region (NCR).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X