क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा को करारा झटका, राज्‍यसभा में हारे अहलूवालिया

By Belal Jafri
Google Oneindia News

bhartiya janta party
झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है जहाँ एक तरफ पार्टी के वरिष्ठ कद्दावर नेता एसएस अहलूवालिया की हार से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी को भयंकर आघात लगा है वहीं इस खबर से कांग्रेस के खेमे में खुशी की लहर है। जहाँ कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है।


ज्ञात हो की बीजेपी ने यहां से अपने वरिष्ठ नेता एसएस अहलूवालिया को मैदान में उतारा था लेकिन पार्टी के सदन में उपनेता रहे अहलूवालिया का दोबारा सदन में पहुंचने का सपना सिर्फ एक सपना ही रह गया ।

आपको बताते चलें की मतदान आज सुबह नौ बजे विधानसभा परिसर में शुरू हुआ। झारखंड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) जिसके राज्य विधानसभा में 11 विधायक हैं, ने मतदान से दूरी बनाए रखी। राज्यसभा की दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार- भारतीय जनता पार्टी के एस. एस. अहलूवालिया, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा से संजीव कुमार और कांग्रेस से प्रदीप बालमुचु मैदान में थे।

कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप कुमार को 25 वोट मिले जबकि जेएमएम के संजीव कुमार को 23 वोट मिले। वहीं बीजेपी के प्रत्याशी एस एस अहलूवालिया महज 20 वोट लेकर पराजित हो गए। इस पूरे घटना क्रम में गौर करने वाली बात ये है की झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा से अपने उम्मीदवार का नाम वापस लेने और उनके उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की थी, जिसे भाजपा ने सिरे से ख़ारिज कर दिया था |

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन दे रही है। सरकार के एक और प्रमुख सहयोगी ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू), झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार को समर्थन दिया। गौरतलब है की नाराज झामुमो ने अपने उम्मीदवार की हार की स्थिति में राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार गिराने की चेतावनी दी थी। राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के 18-18 सदस्य हैं।

Comments
English summary
The Congress and the Jharkhand Mukti Morcha (JMM) won a Rajya Sabha seat each from Jharkhand on Thursday. This is a big setback for BJP as its Senior leader SS Ahluwalia failed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X