क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंसारी के अलावा कांग्रेस मीरा पर भी लगा सकती है राष्ट्रपति पद के लिए दांव

Google Oneindia News

Meira Kumar
दिल्ली (ब्यूरो)। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस अब पूरी तरह से मैदान में उतर गई है। इसी क्रम में रविवार को एके एंटनी ने जहां द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि से मुलाकात की वहीं आज वह अन्य दलों को साधने में जुटेंगे। हालांकि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में एक नाम भी बढ़ा दिया है। सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रणब मुखर्जी के अलावे लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को भी राष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार बना सकती है और यही तीनों नामों के लेकर कांग्रेस के प्रबंधक सभी सहयोगियों का मन टटोलने में लगे हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर रक्षामत्री एके एंटनी रविवार को चेन्नई पहुंचे औऱ वहां उन्होंने द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच एक घंटे से अधिक देर तक वार्ता हुई। बाद में एंटनी ने कहा कि वह इस बारे में द्रमुक नेता के नजरिए से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अवगत कराएंगे। रक्षा मंत्री ने कहा, यह बातचीत सकारात्मक रही। उन्होंने बातचीत का विस्तृत ब्योरा देने से इन्कार कर दिया। एंटनी ने कहा कि करुणानिधि देश के वरिष्ठतम नेताओं में एक हैं और हम उनकी सलाह को हमेशा महत्व देते हैं। दोनों की इस बैठक में करुणानिधि की बेटी और सांसद कनिमोरी व द्रमुक संसदीय दल के नेता टी आर बालू भी मौजूद थे।

वैसे एक सूत्र ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गहन मंथन हुआ। जब द्रमुक प्रमुख ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों का नाम जानना चाहा तो एंटनी ने सबसे हामिद अंसारी का नाम लिया पर कुछ बनता बिगड़ता देख एंटनी ने दो अन्य नामों पर भी अपनी सहमति जतायी जिसमें मीरा कुमार और प्रणब दादा का नाम प्रमुख हैं।

कांग्रेस चाहती है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पहले ही सभी दलों को साध लिया जाए जिससे अवाम में भी एक संदेश जाए कि कांग्रेस और उसके घटक दल कम से कम इस मुद्दे पर तो एक हैं। अब कांगे्रस तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी को साधने की कोशिश करेगी पर यह जिम्मेदारी स्वयं सोनिया गांधी उठाएंगी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

Comments
English summary
With two months left for Presidential Elections, Congress is leaving no stone unturned in building consensus for the presidential nominee.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X