क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल के सांसद के घर के बाहर से अगवा युवक की हत्या

Google Oneindia News

Murder
दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली के सबसे सुरक्षित और राष्ट्रपति आवास के करीब नॉर्थ एवेन्यू इलाके से केरल के सांसद के घर के बाहर से अगवा हुए 21 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसका शव रूड़की इलाके में गंग नहर में फेंक दिया गया। हत्या लेन-देन को लेकर हुई है। हालांकि अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी असलम का टूर एंड ट्रेवेल का काम है, जबकि दूसरा आरोपी मोहित उसका ड्राइवर है। पुलिस का कहना है कि अबतक की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका मारे गए युवक मोहम्मद अशरफ से तीस हजार रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बात को लेकर असलम ने अपने एक साथी के मोबाइल से फोन कर युवक मोहम्मद अशरफ को गत 25 मार्च देर रात घर के बाहर बुलाया था। इसके बाद उसे गाड़ी पर बैठा कर इधर-उधर घुमाते रहे। आरोपियों द्वारा पुलिस को दिए गए बयाने के मुताबिक अगले दिन उन्होंने उसकी हत्या कर दी थी। अशरफ नार्थ एवेन्यू इलाके में स्थित केरल के एक सांसद के फ्लैट के परिसर में ही बने एक कमरे में परिवार के साथ रहता था।

उधर, दिल्ली के सदर बाजार थाने के सामने एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। यही नहीं, हत्यारे वहां से आसानी से फरार होने में भी कामयाब हो गए। चाकू युवक के दिल के करीब लगा। इस मामले में चार आरोपियों की पहचान की गई है। वह सभी सदर इलाके के ही रहने वाले हैं। उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। आरोप है कि थाने के बाहर हथियार से लैस पुलिसकर्मी खड़े थे, लेकिन उन्होंने युवक को बचाने की कोई कोशिश नहीं की। पुलिस का कहना है कि हत्या बाइक टच होने को लेकर हुए झगड़े की वजह से हुई। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या की वजह जूस के पैसे देने को लेकर हुई। मामले की जांच की जा रही है।

छाती में चाकू लगने के बाद दीपे को आसपास के लोग ऑटो में डालकर लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाने लगे। उसी वक्त एक पुलिसकर्मी भी उसके साथ गया। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस मुस्तैद होती तो दीपे की जान बच सकती थी। चूंकि, चाकू घोंपने से पहले दोनों पार्टियों में काफी देर तक कहासुनी हुई थी। उधर, पुलिस का कहना है कि शुक्रवार दिन में दीपे का आरोपी पार्टी से नबी करीम में बाइक टच होने को लेकर झगड़ा हुआ था। उस वक्त बात आई गई हो गई थी, मगर वह चारों आरोपी रात को दीपे को सदर बाजार थाने के सामने मिल गए। वहां दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, फिर आरोपियों में से एक ने दीपे को चाकू मार दिया।

Comments
English summary
He was abducted from outside his residence at North Avenue in high-security Lutyen's Delhi, investigators on Sunday confirmed that Mohammad Ashraf, 21, has been murdered by his abductors.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X