क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीटेक छात्रों ने चुराया प्रोफेसर का बैग, क्रेडिट कार्ड से की ऐय्याशी

Google Oneindia News

JNU
दिल्ली ( ब्यूरो) । जेएनयू में एसोसिएट प्रोफेसर के बैग चुराने वाले बीटेक के दो छात्रों ने पुलिस ने दबोच लिया है। 3 अप्रैल को आरोपी छात्र विवि परिसर में दोबारा पहुंचे तो प्रोफेसर ने उन्हें पहचान लिया और लोगों की मदद से दोनों छात्रों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बीटेक के दो छात्रों को पकड़कर वसंतकुंज (नार्थ) थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

जेएनयू में 14 मार्च को एक कमरे से बैग चोरी होने के बाद एसोसिएट प्रोफेसर ने सीसीटीवी में आरोपियों की तस्वीर देखी थी। इनकी पहचान भगत सिंह उर्फ भग्गी (21) और शाश्वत विश्वाल (21) के रुप में हुई। भगत रोहतक इंजीनियरिंग कॉलेज और शाश्वत पानीपत से बीटेक के द्वितीय वर्ष का छात्र है। उनके पिता आईआईटी में कार्यरत हैं और आईआईटी कैंपस में ही रहते हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार गुड़गांव निवासी वैजयंती राघवन जेएनयू में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। वे स्कूल ऑफ लैंग्वेज लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडी में कार्यरत हैं। 14 मार्च को कमरे से उनका बैग चोरी हो गया था। बैग में तीन क्रेडिट कार्ड व अन्य सामान था। बाद में खाली बैग टॉयलेट के पास मिला था। थोड़ी देर बाद ही उनके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग किए जाने का मैसेज आने लगे।

आरोपियों ने उनके क्रेडिट कार्ड से लाजपतनगर में शॉपिंग की थी। प्रोफेसर राघवन ने लाजपत नगर पहुंचकर एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की तस्वीर देखी। उनके साथ एक युवती भी थी। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीड़ित प्रोफेसर ने उस समय पुलिस से शिकायत नहीं की थी। जब 3 अप्रैल को आरोपी छात्र विवि परिसर में दोबारा पहुंचे तो प्रोफेसर ने उन्हें पहचान लिया और लोगों की मदद से दोनों छात्रों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी युवक आईआईसी में भी चोरी की वारदात कर चुके हैं, मगर किसी ने शिकायत नहीं की थी। वे सिर्फ शिक्षक संस्थानों में ही वारदात को अंजाम देते थे।

Comments
English summary
Bhagat Singh and Shashwat Biswal -- had allegedly stolen on March 14 three credit cards, PAN card, identity card and purse from the office of Vyjayanti Raghavan, an associate professor in JNU's School of Language, Literature and Culture Study where she teaches Korean. Police arrested them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X