क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वीके सिंह को थी सेना मूवमेंट की जानकारी!

Google Oneindia News

army
नयी दिल्ली। सेना की संदिग्ध गतिविधि की खबर पर कल उठे विवाद से करीब तीन सप्ताह पहले ही सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने एक पत्रकार से बातचीत में कहा था कि यदि सेना ने कोई अभ्यास किया तो गलत मकसद रखने वाले कुछ लोग कहेंगे कि सेना कुछ और करना चाहती थी।

जनरल सिंह ने 13 मार्च को 'द वीक' पत्रिका को दिये साक्षात्कार में कहा था कि मान लीजिए, हमारी एक कोर या डिवीजन या ब्रिगेड अभ्यास कर रही है तो कोई कहेगा कि ओह उन्होंने अभ्यास किया-यह अभ्यास नहीं था, वे कुछ और करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि अब आप इससे एक खबर बनाएंगे। इन दिनों कई लोग अपने खराब मकसद से खबरें बनाना चाहते हैं।

सेना प्रमुख ने आलोचनात्मक लहजे में कहा कि आज एक पत्रकार के लिए खराब खबर ही अच्छी खबर है वहीं अच्छी खबर का महत्व ही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को कोई संदेह है तो उसे आना चाहिए और हमारा सामना करना चाहिए। वे ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वे जानते हैं कि वे गलत हैं।

उस इंटरव्यू में जनरल सिंह ने यह भी कहा था कि सेना पेशेवर काम कर रही है लेकिन वर्दी और बिना वर्दी वाले दोनों तरह के लोग हैं, कुछ सरकारी सेवक हैं जिनके अपने निहित स्वार्थ हैं। वे सभी खराब चीजों को हवा देना शुरू कर देते हैं। जनरल ने कहा था कि आप उन्हें (पत्रकारों को) कुछ दिलचस्प बताते हैं तो यह पहले पन्ने पर आ जाता है और कोई भी यह तक नहीं देखता कि इसमें कोई सचाई है या नहीं।

ऐसा हो चुका होता है। यानी आपने पहले ही किसी पर कीचड़ उछाल दी। कई सारे ऐसे लोग हैं जो यह कर रहे हैं और मुझे नहीं पता कि उनका क्या मकसद है। पिछले महीने दिये गये सेना प्रमुख के ये बयान कल अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित उस खबर के मद्देनजर अहम हैं, जिसमें कहा गया था कि सेना की दो इकाइयों ने 16-17 जनवरी की रात को दिल्ली की ओर असामान्य तरीके से कूच कर दिया था।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस खबर को डर फैलाने वाली बता कर खारिज किया, वहीं रक्षा मंत्री एके एंटनी ने इन्हें बेबुनियाद कहा। सेना प्रमुख ने इसे मूर्खतापूर्ण खबर बताया।

Comments
English summary
Army chief General VK Singh on Thursday dismissed as "absolutely stupid" a newspaper report that the "unusual" movement of a mechanized infantry unit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X