क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बच्ची को बंधक बनाने वाले डाक्टर दंपत्ति गिरफ्तार

Google Oneindia News

Arrested
दिल्ली (ब्यूरो)। नाबालिग नौकरानी को बंधक बना कर खुद थाईलैंड में मौज मस्ती करने गए डाक्टर दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के डर से डॉक्टर दंपति थाईलैंड से लौटने के बाद राजौरी गार्डन अपने रिश्तेदार के पास चले गए थे। पुलिस को खबर लग गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दंपति को अदालत ने दो दिन की रिमांड पर भेज दिया है। हर अपराधी की तरह डाक्टर ने भी खुद को पाक साफ बताया।

जिला पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार ओझा ने बताया कि एक सूचना पर पुलिस ने राजौरी गार्डन स्थित एक मॉल से डॉ. संजय वर्मा और डॉ. सुमीता वर्मा को गिरफ्तार किया है। दोनों 30 मार्च को बैंकाक से दिल्ली पहुंचे। इनके खिलाफ पुलिस ने एक अप्रैल को लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। इनके दिल्ली आने के करीब दो घंटे बाद मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन मीडिया से जानकारी होने पर दोनों गिरफ्तारी से बचने के लिए राजौरी गार्डन और रोहिणी में रह रहे थे। दोनों ने दो अप्रैल को द्वारका कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी। लेकिन अगले दिन अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी। पुलिस का कहना है कि नाबालिग नौकरानी के मेडिकल जांच में शरीर पर चोट का निशाने मिले थे। जिसके तहत उनके खिलाफ मारपीट की धारा लगा दी गई है। डाक्टर दंपति ने अदालत में अपने पर लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है।

डाक्टर का दावा है कि वे नौकरानी को अपने साथ बैंकाक ले जाना चाहते थे, लेकिन उसने मना कर दिया। उनका कहना है कि जाने से पहले नौकरानी को पांच सौ रुपये और घर की चाबी दी थी, साथ ही एक चाबी पड़ोसी को भी दी थी। डॉ. सुमीता ने नौकरानी को विकासपुरी स्थित अपने मायके में भी रहने को कहा, लेकिन उसने द्वारका में ही रहने की बात कही थी। गौरतलब है 29 मार्च की शाम द्वारका सेक्टर-6 स्थित हनीमैन अपार्टमेंट से एक डॉक्टर दंपति के घर से नौकरानी को शक्ति वाहिनी संस्था के कर्मचारियों ने पुलिस के मदद से मुक्त कराया था। नाबालिग नौकरानी ने डाक्टर दंपति पर आरोप लगाया था कि दोनों उसे छह दिन से घर में बंधक बनाकर बैंकाक चले गए हैं और उसने तीन दिन से खाना नहीं खाया है। दंपति अकसर उसकी पिटाई करते थे। जांच में पता चला कि उसे पंजाबीबाग के एक प्लेसमेंट एजेंसी से काम पर रखा गया था। एजेंसी भी एक माह से बंद है। नौकरानी फिलहाल नारी निकेतन में है।

Comments
English summary
The doctor couple, accused of locking up their minor maid at home in Dwarka and leaving for Thailand on holiday, had returned on March 30, hours before an FIR was filed against them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X