क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रालोद ने जयंत सिंह को बनाया सीएम प्रत्‍याशी, कांग्रेस खफा

Google Oneindia News

Rashtriya Lok Dal (RLD)
दिल्ली (ब्यूरो)। हौसला हो तो रालोद जैसा। यूपी चुनाव में 20 सीटें भी मिल जाए काफी हैं लेकिन पार्टी ने कांग्रेस को विश्वास में लिए बगैर जयंत चौधरी को अगले सीएम के रुप में प्रोजेक्ट कर दिया है। कांग्रेस रालोद के इस कदम से खफा हो गई है। क्योंकि कांग्रेस इस तरह सीएम का नाम पहले घोषित करने के पक्ष में नहीं है। क्योंकि चुनाव के बाद पता नहीं किससे क्या समीकरण बने।

नाराज कांग्रेस ने जयंत चौधरी को मुख्यमंत्री के चेहरों में शामिल करने की रालोद की कोशिशों को कांग्रेस ने परवान चढ़ने से पहले ही पंचर करने का दांव चल दिया है। रालोद सुप्रीमो अजित सिंह ने भले ही अपने सांसद बेटे जयंत चौधरी को विधानसभा की टिकट देकर सूबे के अगले मुख्यमंत्रियों के चेहरों में शामिल करने की कोशिश की हो लेकिन कांग्रेस को उसका यह दांव बिलकुल नहीं पच रहा है। कांग्रेस ने इसे लेकर परोक्ष रूप से ऐतराज भी जता दिया है। जयंत को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर कांग्रेस ने कहा है कि उम्मीदवारों को टिकट देने का मामला रालोद का अंदरूनी मामला है, लेकिन कांग्रेस में हमेशा से परंपरा रही है कि वह चुनावों से पहले किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं करती है।

दरअसल, जयंत का विधानसभा चुनाव लड़ना कांग्रेस को मुनासिब नहीं लग रहा है। पार्टी के अंदर मानना है कि जयंत को टिकट देकर रालोद भविष्य की राजनीति साध रही है, लेकिन ऐसा सोचने से पहले उन्हें एक बार सोच लेना चाहिए कि वह अकेले नहीं बल्कि गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है। इसलिए अजित सिंह का अपने बेटे को चुनावी मैदान में उतारना इस समय मुनासिब नहीं था।

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी कहते है कि पार्टी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है, लेकिन उसने किसी को मुख्यमंत्री के लिए प्रोजेक्ट नहीं किया है। पार्टी में ऐसी परंपरा नहीं रही है। जयंत को इस पद के लिए प्रोजेक्ट करने के सवाल पर अल्वी ने कहा कि रालोद का यह अंदरूनी मामला है। उन्हें इस पर कुछ नहीं कहना है लेकिन कांग्रेस में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करने की परंपरा नहीं रही है।

Comments
English summary
RLD projected Jayant Chaudhary as cm of up. This projection has annoyed congress. The 33-year-old Lok Sabha member from Mathura has been fielded as the Rashtriya Lok Dal (RLD) candidate from Mat constituency. Son of party chief and Civil aviation minister Ajit Singh, Chaudhary will face veteran MLA and former minister Shyam Sunder Sharma who is contesting on a Bahujan Samaj Party ticket.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X