क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विश्व एड्स दिवस: हरियाणा में खुलेंगे ओपिओईड सब्स्टीट्यूशन थेरपी सेन्टर

Google Oneindia News

World Aids Day
चंडीगढ़। इंजेक्शन से नशा करने वालों में हो रही वृद्घि को रोकने के मद्देनजर हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी ने सभी जिलों के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में चरणबद्घ ढंग से ओपिओईड सब्स्टीट्यूशन थेरपी सेन्टर खोलने का निर्णय लिया है। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने कहा कि ये केन्द्र इस रुट के माध्यम से एचआईवी संपे्रषण को रोकने के लिए इंजेक्शन से नशा करने वालों को मौखिक उपचार उपलब्ध करवाएंगे। हर वर्ष प्रति केन्द्र लगभग 10 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। औषधियां तथा अन्य सामग्री राष्टरीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। केन्द्र के प्रबंधन के लिए अनुबन्ध आधार पर चार व्यक्तियों का स्टाफ तैनात किया जाएगा, जिसमें एक चिकित्सा अधिकारी, एक काऊंसलर, स्टाफ नर्स और डाटा एंटरी ऑपरेटर शामिल है।

उन्होंने कहा कि पहले चरण में ऐसे केन्द्र जिला पंचकूला, अंबाला, सोनीपत, पानीपत और फरीदाबाद में खोले जाएंगे। इन केन्द्रों को चालू वित्त वर्ष के दौरान संचालित कर दिया जाएगा। हुडडा ने एचआईवी तथा एडस के बारे जागरूकता उत्पन्न करने के लिए एक जन अभियान चलाए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी एचआईवी तथा एड्स की रोकथाम तथा उपचार के लिए हरियाणा के लोगों को अनेक सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने लोगों से स्वयं को एचआईवी तथा एड्स से बचाने के लिए बचावात्मक उपाय करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि की एड्स के मामलों में कमी आ रही है। ऐसे मामलों की संया 2008 में 275 से घटकर 2009 में 229 तथा 2010 में और कम होकर 181 हो गई है।

गर्भवती महिलाओं में एचआईवी का प्रसार कम है तथा इसमें और कमी आते हुए गत दो वर्षों से यह 0.13 प्रतिशत पर स्थिर है। इसी प्रकार, रक्तदाताओं में एचआईवी का प्रसार कम है तथा गत दो वर्षों से यह 0.2 प्रतिशत पर स्थिर है। वैश्याओं तथा इंट्राविन्स ड्रग यूजर्स जैसे अधिक जोखिम वाले समूहों में एचआईवी का प्रसार (दो प्रतिशत)मध्यम है। हरियाणा में लगभग 20500 एचआईवी पॉजिटिव मरीज है, जिनकी पहचान प्रदेश के विभिन्न समेकित परामर्श एवं परीक्षण केन्द्रों में की गई है।

वर्ष 2011-12 में प्रदेश में उप जिला अस्पताल कालका, पीजीआईएमएस रोहतक के स्त्रीरोग विंग तथा ईएसआई अस्पताल, फरीदाबाद में तीन नए एसटीआई क्लीनिक्स स्थापित किए जा रहे हैं। पीजीआईएमएस रोहतक में एक एंटी रेट्रोविरल थेरपी सेन्टर है। एचआईवी पीडि़तों की सुविधा के लिए अंबाला, जीन्द, भिवानी, सिरसा, नारनौल, हिसार, सोनीपत एवं झज्जर में आठ लिंक एंटी रेट्रोविरल थेरपी सेन्टर स्थापित किए गए हैं। वर्ष 2011-12 में करनाल, कैथल, रिवाड़ी एवं फरीदाबाद में चार और लिंक एंटी रेट्रोविरल थेरपी सेन्टर स्थापित किए जाएंगे।

Comments
English summary
Substitution Opioid therapy center will open in Haryana. Tomorrow World Aids Day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X