क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्‍तर प्रदेश: हिंदू युवा वाहिनी नेता की गोली मारकर हत्‍या, भड़की हिंसा

Google Oneindia News

Murder
बस्‍ती। उत्‍तर प्रदेश के बस्‍ती जनपद में सोमवार की शाम लगभग 7 बजे हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश संयोजक विष्‍णु दत्‍त ओझा की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। श्री ओझा के सीने में पांच गोलियां लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश संयोजक की हत्‍या की बात पूरे जनपद में जंगल की आग की तरह फैल गई और समर्थकों ने हत्‍या के विरोध में जमकर उपद्रव काटा। इसी दौरान तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के लाठी चार्ज के बाद भी भीड़ अड़ी हुई थी। खबर लिखे जाने तक इलाके में अतिरिक्‍त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। आला अधिकारियों का कहना है कि इलाके में तनाव और दंगे के मद्देनजर पुलिस की तैनाती की गई है। सूत्रों के अनुसार प्राप्‍त जानकारी के अनुसार श्री ओझा शाम को घर से पैदल चलते हुए महरीखावां होते मुख्य मार्ग पहुंचे। तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और वहां से भाग निकले।

श्री ओझा को पांच गोलियां लगी और वह वह वहीं गिर पड़े। गोली चलने के आवाज सुनकर लोग उस दिशा में दौडे तो देखा कि श्री ओझा अचेत अवस्‍था में जमीन पर गिरे हुए थे। लोग फौरन उन्‍हें लेकर अस्‍पताल गये जहां डाक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। वहीं श्री ओझा की हत्‍या के बाद गुस्‍साए लोगों ने मौके पर पहुंच गये और पुलिस की जीप का शीशा तोड़ दिया और ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी।

लोगों का गुस्‍सा यहीं शांत नहीं हुआ। देर रात लालगंज थाने की जीप फूक दी गई और परिवहन निगम के आधा दर्जन बसों के शीशे तोड़ दिये गये। एक पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया गया। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया। भड़की भीड़ को काबू में करने के लिये पुलिस ने कई बार लाठियां भी भांजी मगर उसका कोई फायदा नहीं हुआ। भारी तनाव के मद्देनजर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पूरे जिले की फोर्स बुला ली है।

खबर लिखे जाने तक डीएम सुशील कुमार दल-बल के साथ कोतवाली परिसर में है, जबकि एसपी राजेश मोडक अस्पताल गेट पर कैंप किए हुए हैं। प्रमुख सचिव गृह को वे घटना की हर पल की जानकारी दे रहे हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने पोस्टमार्टम के लिए दो डाक्टरों का पैनल गठित कर दिया है। देर रात गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी सांसद योगी आदित्यनाथ के भी मौके पर पहुंचने की सूचना है।

Comments
English summary
Murder of Hindu Yuva Vahini's state president sparked off violence in Basti on Monday. Miscreants shot Vishnu Dutt Ojha near Kotwali police circle on Monday evening. Local residents rushed Vishnu to the district hospital, where the doctors pronounced him dead upon arrival.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X