क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत को हिंदू राष्ट्र मानते थे राव: अय्यर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत पीवी नरसिम्हा राव के बारे में कहा है कि वह भारत को हिंदू राष्ट्र मानते थे। साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी तो सर्कस बन गईहै।वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई की लिखी पुस्तक '24 अकबर रोड" के रविवार देरशाम हुए लोकार्पण के बाद परिचर्चा में मणिशंकर अय्यर ने राव को देश मेंसांप्रदायिकता के बीज बोने का मुख्य दोषी ठहराया है।

उन्हें बाबरी विध्वंस का सबसे बड़ा गुनहगार बताते हुए अय्यर ने यहां तक कह दिया कि खुदराव भारत को मूलत: हिंदू राष्ट्र के रूप में ही देखते थे। अय्यर ने रावके बारे में अपने ताजा खुलासे से वहां मौजूद बुद्धिजीवियों औरकांग्रेसियों को हैरत में डाल दिया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह भी मंच पर मौजूद थे। अय्यर ने कहा कि 1992 में अयोध्या विवाद के बीचसांप्रदायिक सद्भाव के लिए वह अपनी राम-रहीम यात्रा निकाल रहे थे तबतत्कालीन प्रधानमंत्री राव ने उन्हें बुलवाया और उनकी यात्रा के नामकरण पर सवाल उठाया।

अय्यर के मुताबिक इसके जवाब में उन्होंने राव से कहा किसांप्रदायिक सद्भाव के लिए इसे बेहतर नाम और क्या हो सकता है। अय्यर केमुताबिक तब राव ने उनसे कहा कि यह बात भी ध्यान में रखा जाना चाहिए किभारत वस्तुत: एक हिंदू राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि इसी के बाद धर्म निरपेक्षता पर राव से उनके गहरे मतभेद हो गए क्योंकि वे भारत को हिंदूराष्ट्र मानते थे।

दस जनपथ के निकटस्थ में गिने जाने वाले अय्यर ने कहा कि राव के इसी रवैएकी वजह से बाबरी विध्वंस हुआ जो राष्ट्र की सबसे बड़ी विपदा साबित हुईहै। भाजपा और संघ का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि किसी और से ज्यादा रावने देश की राजनीति को सांप्रदायिकता के चक्रव्यूह में धकेला।अय्यर ने कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर व्यंग्य किया और कहा कि पार्टी तोअब सर्कस बन गई है।

कभी -कभी लगता है यह धर्मशाला है। अय्यर ने कहा किचौबीस अकबर रोड पर तो वे पहुंचते हैं जिन्हें कुछ नहीं मिलता। पार्टी कीअसली सत्ता तो दस जनपथ और 23 मदर टेरेसा क्रिसेंट (कांग्रेस अध्यक्ष केराजनीतिक सचिव अहमद पटेल का आवास)। इन दोनों जगहों से हाथ कुछ नहीं लगतातब चौबीस अकबर रोड की सर्कस में हम सभी शामिल होते हैं। मगर यह भी हकीकतहै कि कांग्रेस मुख्यालय के इस सर्कस में शामिल होने वालों की भी कभी-कभीलॉटरी लगती रहती है। अब देखना है कि कांग्रेस पार्टी राव के बारे मेंउनके बयान और पार्टी को सर्कस बताने पर क्या रुख अपनाती है।

Comments
English summary
; Mani Shankar Aiyar has said that late Prime Minister PV Narasimha Rao considered India is a Hindu nation.He said Congress has become acircus. He was speaking on the the release of Rasheed Kidwai's book 24Akbar Road .;
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X