क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली: कैब सवार युवती का अपहरण, पुलिस ने कराया आजाद

Google Oneindia News

Police rescued the abducted girl
दिल्ली। कैब चालक की अकलमंदी के बाद पुलिस ने न सिर्फ एक अगवा युवती को मुक्त कराया, बल्कि दो बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया। हालांकि, तीन आरोपी भागने में कामयाब हो गए। सभी के खिलाफ फतेहपुर बेरी थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। फतेहपुर बेरी थाना इलाके के घिटोरनी मेट्रो स्टेशन के पास से स्कॉर्पियो कार में सवार पांच लड़कों ने कैब सवार चार में से मॉल में काम करने वाली युवती का अपहरण कर लिया। इस पर कैब चालक न मोबाइल से पीसीआर को कॉल किया। पुलिस टीम ने पीछा कर स्कॉर्पियो कार में सवार करतार सिंह और प्रमोद को गिरफ्तार कर युवती को मुक्त कराया। तीन युवक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। फरार युवकों रविश नागर, दीपक और अरुण की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

घिटोरनी मेट्रो स्टेशन के नजदीक से मॉल में काम करने वाली युवती को अगवा करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस हरियाणा में कई जगह छापेमारे की। पुलिस के अनुसार, तिगांव निवासी रविश नागर, बड़ौली निवासी दीपक, भांकरी निवासी अरुण, मुजेसर निवासी प्रमोद सिंह और करतार सिंह रात में स्कार्पियो में सवार होकर गुड़गांव गए थे। वहां से मॉल में कार्यरत एक युवती का पीछा करते हुए घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पहुंच गए। आरोप है कि वहां उन्होंने युवती को अगवा कर लिया।

दिल्ली पुलिस करतार और प्रमोद को तो रात में ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि रविश, दीपक और अरुण फरार हो गए। दिल्ली पुलिस ने फरार आरोपियों के घर पर छापेमारी की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। गिरफ्तार आरोपियों में से प्रमोद बीबीए फाइनल ईयर का छात्र है, जबकि दूसरा करतार बीएससी फाइनल का छात्र है। वह अपनी बहन के साथ एक प्ले स्कूल चलाता है।

कुछ दिन पहले ही उसने स्कोर्पियो गाड़ी खरीदी थी। इस खुशी को मनाने के लिए वह दोस्तों के साथ गुड़गांव गया था। आरोपी युवक की मां सतवंती ने बताया कि उनके बेटे को उसके दोस्त बुलाकर ले गए थे। उसका बेटा गलत काम नहीं कर सकता है। वह दोस्तों के चक्कर में फंस गया होगा। उसका बेटा बेकसूर है। उधर, करीब आठ माह से ऑटो चालक को गोली मारने के मामले में फरार चल रहे तिगांव निवासी विक्रम को सीआईए सेक्टर-30 ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर ले लिया है।

Comments
English summary
Police rescued the abducted girl. Two men arrested. However, the three accused managed to escape. Case of kidnapping has been registered. The cab driver informed police on mobiles. The police team chased the Scorpio and arrested kidnappers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X