क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सावन में जीतिये सुंदरता का खिताब!

Google Oneindia News

सावन का महीना...हंसी-ठिठौली का महीना, आज की दौड़ती-भागती जिंदगी में महिलाओं और लड़कियों को वक्त नहीं मिल पाता कि वो त्यौहारों का लुत्फ उठायें। इसलिए शहरी महिलाओं ने एक नायाब तारीका निकाला है कि मिसेज सावन का। किसी भी छु्ट्टी के दिन को चुनकर मानाया जाने वाला ये समारोह आज कल बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है।

इस समारोह में महिलाएं-लड़कियां सिर से पांव तक सज-धजकर तैयार होकर शामिल होती हैं। सावन का महीना है इसलिए कही ना कहीं ड्रेस कोड हरा होता है यानी की आपको हरे रंग का कपड़ा पहनकर समारोह में शामिल होना पड़ता है। इस समारोह में डांस-गाना और बहुत सारे खेल भी होते हैं, जो अव्वल आता है उसे मिसेज सावन का खिताब मिल जाता है।

आप भी कुछ टिप्स आजमा कर इन समारोह में आप अपनी छटा बिखेर सकती हैं, बस थोड़ा सा ध्यान रखना होगा। जैसे कि आप इन समारोह में पंरपरागत रूप से तैयार होकर शामिल हों लेकिन उनमें भारीपन ना हों। मेंहदी को अगर हाथों में लगा रही हैं तो उसे आप एक दिन पहले भी लगा सकती हैं इससे आपको ज्यादा सहूलियत ही होगी। ज्यादा वर्क वाली साड़ियों से परहेज करना चाहिए ब्लकि ज्यादा हैवी लुक वाली साड़ियों को वरियता देनी चाहिए। क्योंकि बारिश की वजह से कपड़ों को मेनटेन करने में प्रॉब्लम होती है।

आमतौर पर ग्रीन लुक के लिए महिलाएँ ग्रीन साड़ी के साथ ही एसेसरीज भी ग्रीन कलर का ही चुनती हैं, जो ऑकवर्ड लगता है। इससे अलग हटकर एसेसरीज में कंट्रांस कलर का सलेक्शन किया जा सकता है। बारिश के मौसम में वाटरप्रूफ मेकअप ही करें। बस इन सारी बातों का ध्यान रखकर आप भी जीत सकती हैं मिसेज सावन का खिताब. देर किस बात की है, चलिए अपनाइये इन टिप्सों को और उठाइये सावन का लुत्फ।

Comments
English summary
Sawan is full,of joy. Here are some tips to make Mrs/ Miss Sawan. Sawan is the fifth month of the Hindu year, beginning in late July and ending in the third week of August.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X