क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्विटर पर हो रही थी लादेन की मौत की लाईव कमेंट्री

Google Oneindia News

Osama bin Laden
दिल्‍ली। दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी की मांद में अमेरिका जब सेंध लगा रहा था तो उस समय पूरी दुनिया गहरी नींद में सो रही थी। लेकिन एबटाबाद में एक इंसान ऐसा था जो मिशन ओसामा का एक एक मिनट अपनी आंखों से देख रहा था और सोशल नेटवर्क साइट ट्वीटर पर सबको खबरदार कर रहा था। न्‍यज चैनल्‍स को दिए गये एक साक्षात्‍कार में उसने बताया कि उसका नाम सोहेब अथर है और उस दिन वह रात के एक बजे तक जाग रहा था। उसने अचानक देखा कि आसमान में हेली‍कॉप्‍टर लागातार चक्‍कर काट रहे हैं।

अनहोनी की आशंका भाप उसके कान खड़े हो गये। बस उसी समय ऐसे ही उसने पहला ट्विट किया। पहले ट्विट में उसने लिखा था कि एबटाबाद के आसामान पर हेलीकॉप्‍टर, अजीब बात हे। जैसे ही हेलीकॉप्‍टर ने ओसामा बिन लादेन के ठिकाने पर धावा बोला तो बम की आवाज आई। बम की आवाज सुनने के बाद अथर ने दूसरा ट्विट किया। अपने दूसरे ट्विट में उसने लिखा कि एबटाबाद में जबरदस्‍त धमाका हुआ। खिड़कियां कांप उठी है, कहीं कोई बड़ी गड़बड़ तो नहीं। फिर शुरु हुआ ट्विट का दौर। अथर ने ट्वीट किया-देर रात है, चंद लोग ही ऑनलाइन हैं, कई लोग कह रहे हैं कि एक हेलिकॉप्टर पाकिस्तानी नहीं था।

तालिबान के पास तो हेलिकॉप्टर हैं नहीं, वैसे भी उन्होंने कह दिया है कि ये हेलिकॉप्टर हमारे नहीं, मामला कुछ और है। इतना ही नहीं उसने अपने ट्विट में यह भी लिखा कि धमाके के बाद एबटाबाद की बिजली चली गई है। इन सबसे तो साफ जाहिर हो रहा है कि वह चश्‍मदीद अपनी आंखों से सबकुछ देख रहा था और कानों से सुनकर मामले को समझने की कोशिश कर रहा था। बिजली जाते ही वह हैरान हुआ और एक भयंकर आवाज सुनकर उसने अपने दोस्‍त को संबोधित करते हुए ट्विट किया, बिलाल शहर के पास ऐबटाबाद वाला एक हेलीकॉप्‍टर गिरा दिया गया है।

इतना ही नहीं उसने यह भी ट्‍विट किया कि कहीं ऐसा न हों कि यह अतेरिका का ड्रोन हमला हो। उसने ट्विट किया कि कुल दो हेलिकॉप्टर थे, जिसमें से एक मार गिराया गया है, हो सकता है कि ट्रेनिंग के दौरान ये हादसा हुआ हो। ये क्या, अब एबटाबाद के आसमान पर एक विमान उड़ रहा है। तबतक अथर को कुछ आभास हो गया था कि हेलिकॉप्टर हादसे और अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की ब्रेकिंग न्यूज प्रेस कॉन्फ्रेंस का कोई नाता है।

तब तक अथर ये जान चुका था कि कुछ बड़ा घट गया है और अमेरिका के राष्ट्रपति इसका खुलासा जल्द ही करने वाले हैं। वो सही था क्‍योंकि अंतिम ट्वीट के चंद लम्हे बाद ही ओबामा ने पूरी दुनिया के सामने ऐलान कर दिया "OSAMA IS DEAD"

Comments
English summary
The operation to kill Osama bin Laden was extremely secretive and not even the Pakistan government know about it. The first official confirmation of Osama's death was made by US president Barak Obam. However, Sohaib Athar of Abbotabad had twitted the whole operation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X