क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साईं के कहने पर सचिन ने रखे थे घुंघरालें बाल

Google Oneindia News

पुट्टापर्थी। क्रिकेट के मैदान में अच्छे-अच्छों को खून के आसूं रूलाने वाले गॉड ऑफ इंडियन क्रिकेट सचिन रमेश तेंदुलकर के सब्र का बांध उस समय टूट गया जब उन्होंने अपने गुरू और भगवान सत्य साई के पार्थिव शरीर को देखा। साईं का पार्थिव शरीर पुट्टापर्थी के उनके आश्रम प्रशांति निलयम के कुलवंत हॉल में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, जहां आज मास्टर ब्लास्टर सचिन अपनी पत्नी अंजिल के साथ पहुंचे थे।

बेहद ही गमगीन दिखायी पड़ा रहा क्रिकेट का ये कोहिनूर अपने आंसूओं को थाम नहीं पा रहा था, कभी उनकी पत्नी उनसे कुछ कहतीं तो कभी पास में बैठे भक्तगण उन्हें समझाने की कोशिश करते कि साईं ने सिर्फ अपना शरीर छोड़ा है ना कि उनका साथ। सत्य साईं बाबा को पिछले 14 सालों से पूज रहे सचिन के लिए ये बेहद ही बदकिस्मती भरा दौर होगा कि जिस जन्न्मदिन पर उन्हें अपने भगवान के आशीष की सबसे ज्यादा जरूरत थी उसी दिन उन्हें अपने भगवान के मृत्यु की खबर मिली जिसकी टीस उनके जीवन में हमेशा उठती रहेगी।

भगवान को देख रो पड़ा भगवान

करीब 45 मिनट तक हॉल में साईं के पार्थिव शरीर को अपनी आंसुओं भरी निगाहों से निहारने के बाद सचिन ने पत्नी अंजली के साथ साईं के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके परिक्रमा की। आपको बता दें कि सचिन हमेशा अपनी किट में सत्य साईं बाबा की तस्वीर रखा करते थे। साल 2006 में जब सचिन अपने कॉरियर के सबसे मुश्किल दौर में गुजर रहे थे तब ये साईं का आशीर्वाद था जिन्होंने उनका हौसला बनाये रखा। और गंभीर चोटों से उबरते हुए क्रिकेट का ये कोहिनूर आज क्रिकेट के आसमान का ध्रूव तारा बन गया है।

आपको याद होगा कि कुछ समय पहले जब सचिन के बाल बेहद ही घुंघराले और लंबे हुआ करते थे, ये बाल उन्होंने अपने सत्य साईं बाबा के कहने पर रखा था, खुद घुंघराले बालों के लिए मशहूर सत्य साईं बाबा ने आशीर्वाद के रूप में सचिन को लंबे और घुंघराले बाल रखने की बात की थी। साईं के आशीर्वाद का ही फल था कि सचिन ने उस मुश्किल वक्त का भी सामना कर लिया था जब उनके पिता ने उनका साथ छोड़ा था। गौरतलब है कि पुट्टापर्थी के सत्य साईं करीब एक महीने से श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर मेडिकल साइसेंस में भर्ती थे, जहां रविवार सुबह सात बजकर चालीस मिनट पर उनके देहावसान का एलान कर दिया गया।

Comments
English summary
Master Blaster and a devotee of Satya Sai Baba Sachin Tendulkar will go to Puttaparthi to give his tribute to Sai Baba. Sachin Tendulkar had curly hairs just like Sai Baba because Sai Baba told him that his blessed always with him like hair.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X