क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केन्द्र द्वारा स्वीकृत धनराशि का दुरुपयोग कर रहीं मायावती: कांग्रेस

Google Oneindia News

Mayawati
लखनऊ। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर केन्द्र द्वारा स्वीकृत धनराशि के दुरूपयोग का आरोप लगाया है। केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए धनराशि देती है लेकिन फिर भी यहां की सड़कें बदहाल है। राज्य सरकार सहयोग दे पूरे यहां राष्ट्रीय राजमार्गो और सड़कों का जाल बिछा दिया जाएगा और यहां सड़कें भी अन्य राज्यों की तरह शानदार हो जाएंगी।

कानपुर में गंगा नदी पर बने 720 मीटर लंबे नए पुल का उद्घाटन करने के बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन और राज्य मंत्रालय जितिन प्रसाद ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गो को मजबूत करने और सड़कों का जाल बिछा देने की योजना है और इसके लिए केन्द्र सरकार निरंतर प्रयास भी कर रही है। लेकिन अगर उत्तर प्रदेश सरकार केन्द्र की योजनाओं में पूरी तरह से सहयोग करें तो यहां भी देश के अन्य राज्यों की तरह सड़कों का जाल बिछा दिया जाएं, नई रिंग रोड का निर्माण करवा दिया जाएं तथा राष्ट्रीय राजमार्गों को और अधिक बेहतर बनाकर वहां सभी सुविधाएं मुहैया करा दी जाए।

प्रसाद ने कानपुर के आसपास सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कानपुर से रमाबाई नगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग सं या 86 को शीघ्र ही दो लेन का बनाने की योजना है।

उन्होंने केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा कि इन्हीं के प्रयासों से कानपुर और उसके आसपास आज इतनी सड़कें और पुलों का निर्माण कार्य हो रहा है, क्योंकि यह यहां की सड़कों और राजमार्गों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यो में किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। अगर केन्द्र सरकार तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश के विकास कार्यो में रूचि ले रहे है तो प्रदेश सरकार को भी चाहिए कि उसमें सहयोगात्मक रवैया अपनाए ताकि प्रदेश में भी सड़कों का जाल बिछाया जा सकें तथा यहां का भी विकास हो सकें।

Comments
English summary
Congress has allegedly said that Uttar Pradesh chief minister Mayawati is wasting the money given by Centre as aid.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X