क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CBSE: फिजिक्स के पेपर से छात्र नाखुश

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मंगलवार से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाएं पूरे देश में शुरू हो गईं। 10वीं और 12वीं के छात्रों ने कल देश के विभिन्न केंद्रों में परीक्षा दी। 12वीं के छात्रों का मंगलवार को भौतिक विज्ञान का पेपर था। दिल्ली के जेएनयू परिसर में भौतिकशास्त्र का पेपर देकर निकले छात्रों ने बताया कि प्रश्नपत्र काफी लंबा था।

छात्रों के मुताबिक भौतिकशास्त्र का समूचा प्रश्नपत्र तो हालांकि आसान था, लेकिन प्रश्न संख्या 2 और 5 काफी लंबी थीं। छात्रों के मुताबिक, इतने लंबे प्रश्नपत्र के लिहाज से 3 घंटे का समय नाकाफी था। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय के एक छात्र अंकित के चेहरे पर घबराहट थी। अंकित ने बताया "प्रश्नपत्र तो आसान था लेकिन लंबा था। मैं केवल 70 प्रतिशत प्रश्न ही हल कर पाया।"

ग्रेटर कैलाश-2 स्थित बलवंत राय मेहता विद्या भवन के छात्र राजुल पांडे ने कहा, "कोई प्रश्न सीधा नहीं था। मैंने कई प्रश्नों के उत्तर में ग्राफ बनाए। इसमें काफी वक्त लगा। मैं यही मनाता हूं कि दूसरे प्रश्नपत्र इतने लंबे न हों।" शिक्षकों के अनुसार परीक्षा के पहले दिन अपनी प्रस्तुति से छात्र संतुष्ट नहीं थे।

जेएनयू परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय की भौतिकशास्त्र की शिक्षिका आशा सिंह ने कहा, "सचमुच, मेरे छात्र खुश नहीं हैं। इनमें से ज्यादातर सभी सवाल हल नहीं कर सकते थे।" परीक्षा के बाद अभिभावक भी अपने बच्चों को सांत्वना देते नजर आए। इससे पहले पूरी राजधानी में विद्यार्थियों को अपने परीक्षा केंद्रों की ओर बढ़ते हुए, अंतिम क्षणों में भी तैयारी करते हुए चिंतित देखा गया।

दक्षिणी दिल्ली में एक परीक्षा केंद्र के बाहर, अमन मोहला नामक 12वीं के एक विद्यार्थी ने कहा, "मुझे यद्यपि सभी विषयों पर पूरा भरोसा है, फिर भी मैं तनाव में हूं।" परिजन और शिक्षक विद्यार्थियों को सहज करने की कोशिश में जुटे हुए हैं और इसके लिए वे अंतिम समय में विद्यार्थियों को कुछ नुस्खे दे रहे हैं।

12वीं कक्षा के एक विद्यार्थी की मां, मनीष सिंह ने कहा, "मेरे बेटे ने अच्छी तैयारी की है लेकिन वह सोमवार से ही परेशान था। मैंने उससे कहा है कि अंकों की चिंता मत करो, बल्कि अपना सर्वोत्तम प्रयास करने की कोशिश करो।" कुछ आवसीय विद्यालयों ने बोर्ड की परीक्षा में बैठ रहे विद्यार्थियों के लिए प्रार्थना सभाएं आयोजित की हैं।

Comments
English summary
The first paper of CBSE board exams, on Tuesday for 12th was Physics. Students said that the Physics paper was simple but it was very long for 3 hours of examination period.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X