तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
BBC Hindi

एशियाई खेल : दूसरे दिन भी निशानेबाज़ों से उम्मीद

By Super
मुकेश शर्मा, बीबीसी संवाददाता, ग्वांगजो से

पंकज आडवाणी से इसबार भी मेडल की उम्मीद है. एशियाई खेलों में मुक़ाबलों के दूसरे दिन भारत को निशानेबाज़ी और बिलियर्ड्स में स्वर्ण पदक की उम्मीद है. निशानेबाज़ी में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्द्धा में भारत के गुरप्रीत सिंह, ओंकार सिंह और विजय कुमार मुक़ाबले में उतरेंगे. यहाँ टीम और एकल मुक़ाबलों में पदक तय होंगे.

वहीं महिलाओं के वर्ग में भी 10 मीटर एयर पिस्टर स्पर्द्धा का मुक़ाबला होगा जहाँ भारत का प्रतिनिधित्व हिना सिद्धू, सोनिया राय और अन्नू राज सिंह कर रही हैं. एक बार फिर दो पदक- टीम और एकल- दाँव पर होंगे. ट्रायथलान में भारत के गुरुदत्त घराट पदक के लिए कोशिश करेंगे.

तैराकी में भारत का प्रदर्शन विश्व स्तरीय नहीं होता आया है मगर रेहान जहाँगीर पोंचा और वीरधवल खाड़े ये प्रदर्शन सुधारने की कोशिश करते हुए पुरुषों की 100 मीटर बटरफ़्लाई स्पर्धा में भाग्य आजमाएँगे. तैराकी में ही पुरुषों के 200 मीटर फ़्रीस्टाइल में रोहित हवलदार और डिसूज़ा कूदेंगे जबकि 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में संदीप सेजवाल फ़ाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे.

भारत को पिछले खेलों की ही तरह एक बार फिर पंकज आडवाणी से स्वर्ण पदक की उम्मीद है. आडवाणी इंग्लिश बिलियर्ड्स के सेमीफ़ाइनल में मलेशिया के क्यो ऊ से भिड़ेंगे. बिलियर्ड्स में ही पुरुषों के एट बॉल पूल मुक़ाबले में भारत के सुमित तलवार और आलोक कुमार भी हैं.

पुरुषों की स्नूकर टीम में ब्रजेश दमानी और आदित्य स्नेहल मेहता की जोड़ी सिंगापुर के बीसी ऐंग और केके चान की जोड़ी के विरुद्ध क्वॉर्टर फ़ाइनल खेलेगी. टेनिस में भारतीय पुरुष टीम थाईलैंड के विरुद्ध क्वार्टर फ़ाइनल खेलने उतरेगी. टेबल टेनिस में ग्रुप बी के एक मुक़ाबले में भारतीय महिला टीम का सामना होगा मॉलदीव से और पुरुष टीम का ग्रुप डी में मुक़ाबला है वियतनाम से.

जूडो में यूँ तो जापान या दक्षिण कोरिया का प्रभुत्व रहता है मगर भारत की गरिमा चौधरी महिलाओं के 63 किलोग्राम वर्ग में शुरुआती मुक़ाबले में हैं जबकि पुरुषों के 90 किलोग्राम वर्ग में भारत के साहिल पघानिया का शुरुआती मुक़ाबला है. भारोत्तोलन में भी भारतीय चुनौती पुरुषों के 62 किलोग्राम वर्ग में रुस्तम सारंग और ओंकार शेखर ओटारी के रूप में है. शतरंज में भारत के कृष्णन शशिकिरण और सूर्या गांगुली पुरुषों के और तानिया सचदेव और द्रोणावल्ली हरिका महिलाओं के एकल मुक़ाबलों में हैं. वॉलीबॉल में भारत का मुक़ाबला कज़ाख़स्तान से है.

BBC Hindi

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 12:49 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X