महाराष्ट्र में 50 साल में 15 नेता बने मुख्यमंत्री

By Staff
Google Oneindia News

मुंबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिरता की सम्मानजनक विरासत रही है। एक मई 1960 को राज्य के गठन के बाद मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने वाले अब तक के 15 नेताओं में किसान, शिक्षक, वकील, मैनेजमेंट पेशे से जुड़े लोग शामिल रहे हैं। यह कमान अब एयरोस्पेस इंजीनियर पृथ्वीराज चव्हाण ने संभाली है।

राज्य में पिछले 50 सालों के इतिहास में एक बार पांच महीने के लिए वर्ष 1980 में फरवरी से जून तक राष्ट्रपति शासन लगाया गया था।

एयरोस्पेस इंजीनियर चव्हाण ने गुरुवार शाम राज्य के 22वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

आधिकारिक रिकॉर्ड के रूप में देखा जाए तो 15 नेता मुख्यमंत्री रह चुके हैं। जिनमें कई दो-दो बार और कुछ तो तीन-तीन बार इस पद पर सफलता पूर्वक बने रहे। स्वर्गीय वाई. बी. चव्हाण एक मई 1960 को महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री बने थे और 19 नवम्बर 1962 तक इस पद पर कायम रहे।

वसंत राव नायक राज्य के चौथे मुख्यमंत्री बने और पांच दिसम्बर 1963 से 20 फरवरी 1975 तक इस पद पर बने रहे। यह अब तक सबसे लंबा कार्यकाल है।

सबसे कम समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड पी. के. उर्फ बालासाहेब सावंत के नाम है, जो 24 नवम्बर से पांच दिसम्बर 1963 तक इस पद पर रहे।

चार नेता ऐसे हैं जिन्हें एक से अधिक बार राज्य का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिल चुका है। इनमें अशोक चव्हाण, विलास राव देशमुख और शरद पवार शामिल हैं।

वसंतदादा पाटील और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख पवार ऐसे नेता हैं जिन्हें चार बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिल चुका है।

तीन ऐसे भी नेता हैं जिन्हें दो बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला है। स्वर्गीय एस. बी. चव्हाण 21 फरवरी 1975 से 17 मई 1977 और 12 मार्च 1986 से 26 जून 1988 तक मुख्यमंत्री रहे।

वहीं देशमुख का पहला कार्यकाल 18 अक्टूबर 1999 से 16 जनवरी 2003 तक रहा और दूसरी बार उन्होंने एक नवम्बर वर्ष 2004 से चार दिसम्बर 2008 तक इस पद पर रहे।

अशोक चव्हाण भी दो बार मुख्यमंत्री रहे। उनका पहला कार्यकाल आठ दिसम्बर 2008 से विधानसभा चुनाव संपन्न होने अक्टूबर 2009 तक रहा। इसके बाद वह दूसरी बार सात नवम्बर 2009 से 10 नवम्बर 2010 तक मुख्यमंत्री रहे।

गौरतलब है कि चव्हाण को मुंबई में आदर्श सहकारी हाउसिंग समिति घोटाला मामले में इस्तीफा देना पड़ा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X