क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा में ऑनर किलिंग: गर्भवती बेटी की हत्या की

By रविंद्र सिंह
Google Oneindia News

बहादुरगढ़। हरियाणा में लगातार बढ़ती ऑनर किलिंग की वारदातों में एक और वारदात रविवार को शामिल हो गई। यहां पर 17 वर्षीय किशोरी को उसी के मां, बाप, जीजा और जीजा के भाई ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। किशोरी का दोष सिर्फ इतना था कि वो शादी से पहले गर्भवती हो गई। मृतका की बहन की शिकायत पर पुलिस ने तीनों पर हत्‍या का मामला दर्ज कर लिया है।

लाइन पार क्षेत्र के सुभाष नगर में किशोरी पूनम की उसी के परिवार वालों ने गला घोंटकर हत्‍या कर दी। हत्या के समय पूनम के पेट में सात माह का गर्भ था। पुलिस ने पूनम की बहन रीना की शिकायत पर मां मीरा, पिता खुशीराम जीजा दिलीप और जीजा के भाई मुकेश पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

गंदे नाले के पास फेंकी बेटी की लाश

पुलिस के मुताबिक इन चारों ने मिलकर घर में ही पूनम का गला घोंटकर मार डाला और फिर लाश एक बोरे में बंद करके सुभाष नगर बिहारी कालोनी क्षेत्र के गंदे नाले के पास फेंक दी।

इसकी सूचना पुलिस को सबसे पहले वार्ड तीन के पार्षद दिनेश नागर ने दी। पुलिस ने बोरे में बंद लाश को बाहर निकाला। जिस कपड़े की रस्सी से पूनम का गला दबाया गया था उससे ही उसके हाथ-पैर बांधकर बोरे में डाला गया था। फारेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल पर शव की जांच की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव मृतका की बहन रीना के हवाले कर दिया।

मां के चेहरे पर शिकन तक नहीं

बता दें कि पूनम अपने पिता के खिलाफ दो बार लाइनपार थाने में शिकायत भी दे चुकी थी। उसकी शिकायत थी कि पिता उसे शराब पीकर मारता है। पुलिस जब घर आई तब परिजनों ने कहा कि वे पूनम को बाहर जाने से रोकते हैं इसी कारण पूनम ने झूठी शिकायत दी है। पिता शराब भी नहीं पीता।

स्थानीय निवासियों के अनुसार मीरा रात में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गई थी। रविवार सुबह पुलिस मीरा को घटना स्थल पर ले गई, जहां बोरे में बंद लाश पड़ी थी। अपनी बेटी पूनम की लाश देखकर मीरा के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी। उसने पुलिस को तस्दीक किया कि लाश उसकी बेटी की है। मीरा ने अपनी बेटी पर खराब चालचलन का आरोप लगाया और कहा कि उसने परिवार की इज्जत को तार-तार कर दिया था। घर से गायब होने के महीनों बद भी वह आई तो उसके पेट में किसी का बच्च था।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X