क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रक्षाबंधन : बहनों ने राखी तो भाइयों ने उपहार खरीदे

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना..देशभर की बहनों ने इस उम्मीद के साथ रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर जहां रंग-बिरंगी राखियां और मिठाइयां खरीदीं, वहीं भाइयों ने भी बहनों को देने के लिए आकर्षक उपहार खरीदे। सोमवार को बाजारों में खूब चहल-पहल रही। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी इस मौके पर देशवासियों को बधाई दी है।

इस बार बाजारों में कई तरह की फैंसी राखियों की भरमार देखी जा रही हैं। बाजारों में खासकर चीन की राखियों का दबदबा देखा गया। करोलबाग इलाके में रहने वाली ज्योति कुमारी ने आईएएनएस को बताया, "इस साल बाजार में बेहद खूबसूरत राखियां मिल रही हैं। चीनी राखियों की तो बाजार में भरमार है। मैंने अपने भाइयों के लिए सुनहरे रंगों और मोर के पंख वाली राखियां खरीदी हैं।"

वैश्वीकरण का असर भारतीय त्यौहारों पर भी देखा जा रहा है। बाजारों में अब स्पाडरमैन और सुपरमैन जैसे चरित्रों के जैसी बनी राखियां उपलब्ध हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा शिल्पा ने कहा कि उसने कमला मार्केट से अपने छोटे भाई के लिए स्पाडरमैन वाली राखी खरीदी है।

उधर, भाई भी अपनी बहनों के लिए खरीददारी करते नजर आए। शहादरा के बलविंदर ने कहा, "अब समय बदल गया है। बहनों को अच्छे किस्म के उपहार देने पड़ रहे हैं। मैंने इस बार अपनी बहन के लिए कुछ कपड़े खरीदे हैं। पिछली बार मैंने रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को लैपटॉप दिया था।"

बाजारों में यों तो मिठाइयों की भरमार है, लेकिन मिलावटी घी, खोया और छेने की आमद की खबरें सुनकर सेहत के प्रति सचेत लोग मिठाइयों के बदले सूखे मेवे और फल खरीदते देखे गए। शुद्ध मिठाइयों के विक्रेता दुकानों में तख्तियां और बैनर लगाकर लोगों को विश्वास दिलाने का अतिरिक्त प्रयास करते नजर आए।

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सोमवार को देशवासियों को अग्रिम बधाई दी। देशभर में मंगलवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकमनाएं देती हूं। यह पर्व स्नेह और आपसी विश्वास का प्रतीक है। इस त्योहार ने सदियों से हमारे देश के भाइयों और बहनों के बीच के विश्वास और प्रेम को प्रगाढ़ किया है। मैं कामना करती हूं कि देश के सभी भाइयों और बहनों का प्यार उनके जीवन में समृद्धि लाए और हमारे देश के सभी वर्गो के लोगों के विकास में सहायक बने।"

रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाइयों से अपनी रक्षा का वचन लेती हैं।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी सोमवार को रक्षा बंधन के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस त्यौहार के माध्यम से देश में महिलाओं की गरिमा को सुनिश्चित करने और समाज में शांति को बढ़ावा देने का प्रयास होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राखी स्नेह और प्यार का प्रतीक है। इसके जरिए परिवारों में आपसी जुड़ाव बढ़ता है। प्रधानमंत्री ने कहा, "इस पवित्र मौके पर हमें महिलाओं की गरिमा और उनकी बेहतरी सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास करना चाहिए। ऐसा करते हुए हम समाज में समरसता और शांति स्थापित कर सकते हैं।"

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी 24 अगस्त को होने वाले रक्षाबंधन पर्व पर देशवासियों को बधाई दी है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X