क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ग्रीस के आर्थिक संकट का भारत पर असर

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

नई दिल्ली। ग्रीस की डूबती हुई अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए खरबों डॉलर का कर्ज पैकेज तैयार कर दिया गया है। यूरोपियन यूनियन और आईएमएफ लगतार इस मुद्दे पर सतर्कता बरत रहे हैं। लेकिन वैश्वीकरण के इस युग में सभी देशों की अर्थव्यवस्थाएं आपस में इस तरह से जुड़ी हैं कि किसी भी हलचल की असर देर-सबेर हर देश की अर्थव्यवस्था पर दिखता ही है। ऐसे में भारत की अर्थव्यवस्था के नियंत्रकों का चिंतित होना लाजमी है।

ग्रीस संकट से जुड़ी सभी खबरें पढ़ें

इस मामले पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के उप गवर्नर सुबीर गोकर्ण कहते हैं कि ग्रीस के कर्ज संकट के कारण भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं से पूंजी बाहर जा सकती है। हालांकि वह ये भी कहते हैं कि पूंजी गमन की यह अवधि बेहद कम समय के लिए होगी। गोकर्ण ने कहा, " सभी उभरते बाजारों पर इस संकट का असर होगा। लेकिन भारत की स्थिति अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं में काफी मजबूत है। फिर भी हम पूंजी के बाहर जाने से इंकार नहीं कर सकते।"

बिजनेस की अन्य खबरें पढें

इस बाबत केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा कहते हैं " यूरोपीय संघ (ईयू) के संकट का देश पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं दिखाई पड़ता है। ईयू स्थिति पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। इसके अलावा आईएमएफ भी पूरी मदद कर रहा है।"

उल्लेखनीय है कि ग्रीस को कर्ज संकट से उबारने के लिए ईयू और आईएमएफ ने 10 खरब डॉलर के आपात राहत पैकेज की घोषणा की है। उम्मीद की जा रही है कि इन प्रयासों से दुनिया के वित्तीय बाजारों में स्थिरता आएगी और यूरो के बारे में अटकलबाजी थमेंगी।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X