तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
BBC Hindi

वुड्स को जिलेट ने दिया बड़ा झटका

By Staff
निजी ज़िंदगी में उथल-पुथल से जूझ रहे मशहूर गोल्फ़ खिलाड़ी टाइगर वुड्स पर एक और गाज गिरी है. टाइगर वुड्स की एक बड़ी प्रायोजक कंपनी जिलेट ने भी उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी है. कंपनी ने घोषणा की है कि अपने उत्पादों की मार्केटिंग में अब वह वुड्स की भूमिका कम करेगी.

एक दिन पहले ही टाइगर वुड्स ने घोषणा की थी कि वे पेशेवर गोल्फ़ से अनिश्चिकालीन छुट्टी ले रहे हैं. अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में उन्होंने वैवाहिक संबंध में बेवफ़ाई की बात स्वीकार की थी. पिछले दिनों फ़्लोरिडा में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. उसके बाद से ही अफ़वाहों का बाज़ार गर्म था कि टाइगर वुड्स के विवाहेत्तर संबंधों के कारण उनकी पत्नी और उनके रिश्ते में दरार आ गई है.

ब्रैंड मास्टर

मशहूर गोल्फ़र टाइगर वुड्स उन गिने-चुने खिलाड़ियों में से हैं, जिन पर दुनिया की मशहूर कंपनियाँ विज्ञापन के लिए बेहिसाब पैसे लगाती हैं. वुड्स एटीएंडटी से लेकर नाइकी तक के विज्ञापन के स्टार हैं. इसी कारण वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे, जिसकी कमाई एक अरब डॉलर तक है.

बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि हालाँकि जिलेट का कहना है कि वुड्स की निजता का सम्मान करते हुए उसने ऐसा क़दम उठाया है, लेकिन हो सकता है कि ये आने वाले ऐसे कई फ़ैसलों की शुरुआत हो. जिलेट के प्रवक्ता डैमन जोन्स ने कहा है कि वुड्स को धीरे-धीरे जिलेट के टीवी और प्रिंट विज्ञापनों को हटाया जाएगा. साथ ही कंपनी के लिए उनकी सार्वजनिक उपस्थिति भी कम की जाएगी.

उन्होंने कहा, "ये क़दम उनके उस फ़ैसले का सम्मान करते हुए उठाया गया है, जिसमें उन्होंने अपनी सार्वजनिक उपस्थिति कम करने की बात कही थी. कंपनी उनके इस फ़ैसले में उनका साथ देगी." जिलेट के साथ टाइगर वुड्स का करार वर्ष 2007 से है. कंपनी के करार की क़ीमत और अन्य विवरण अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं.

नाइकी ने कहा है कि वो गोल्फ़ से दूर रहने के वुड्स के फ़ैसले का सम्मान करती है तो एटीएंडटी का कहना है कि कंपनी वुड्स के साथ अपने रिश्तों की समीक्षा कर रही है. सॉफ़्ट ड्रिंक ब्रैंड गैटोरेड ने बुधवार को घोषणा की थी कि वो टाइगर फ़ोकस ड्रिंक को बंद कर रही हैं. वुड्स इस ड्रिंक का विज्ञापन करते थे.

हालाँकि कंपनी का कहना है कि इसका वुड्स की निजी ज़िंदगी की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है और इस ड्रिंक को बंद करने का फ़ैसला कुछ महीने पहले ही कर लिया गया था. रिसर्च कंपनी निल्सन का कहना है कि 29 नवंबर को प्रसारित जिलेट के विज्ञापन के बाद टाइगर वुड्स को प्राइम टाइम पर किसी विज्ञापन में नहीं देखा गया है.

BBC Hindi

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 12:28 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X