नाल्को की हिस्सेदारी नहीं बेचेगी सरकार

By Staff
Google Oneindia News

Nalco Logo
नई दिल्ली। नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (नाल्को) और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बेचने की खबरों का सरकार ने खंडन किया है। खान मंत्री बी.के.हांडिक ने साफ कहा कि ,"इन कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने की सरकार की कोई योजना नहीं है"।

हांडिक ने कहा, कि ये कंपनियां पहले ही मुनाफा कमा रही हैं, इसलिए इनकी हिस्सेदारी बेचने का कोई कारण नहीं बनता। भारतीय उद्योग महासंघ (सीआईआई) द्वारा खनन पर आयोजित एक सम्मेलन मे भाग लेने आए हांडिक ने कहा,"हिस्सेदारी बेचने की कोई आवश्यकता नहीं है, वे पहले से ही मुनाफा अर्जित कर रहीं हैं।"

हांडिक ने कोरिया की इस्पात कंपनी पोस्को पर निश्चित रूप से कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया,जिसके बारे में मंगलवार को उन्होंने कहा था कि उड़ीसा में भूमि अधिग्रहण में आ रही दिक्कतों के कारण वह परियोजना से हटने की योजना बना रही है।

मंत्री ने केवल इतना कहा कि उन्हें भूमि अधिग्रहण में आ रहीं कुछ दिक्कतों का पता है और सरकार इस पर विचार कर रही है। इसके बाद पोस्को ने कहा कि उसकी उड़ीसा से हटने की कोई योजना नहीं है।

मंगलवार को हांडिक की टिप्पणी के बाद पोस्को के महाप्रबंधक सरोज कुमार महापात्रा ने कहा," परियोजना को उड़ीसा से बाहर ले जाने की कोई योजना नहीं है। न ही हमने ऐसी किसी योजना पर विचार किया है।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X