एयरपोर्ट पर डॉ कलाम के जूते उतरवाए

By Staff
Google Oneindia News

Apj Abdul Kalam
नई दिल्ली। भारतीय मिसाइल कार्यक्रम के जनक और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को अपने ही देश में सुरक्षा जांच के नाम पर अपने जूते तक उतारने पड़े। उनके साथ यह घटना नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घटी।

अमेरिका की कॉन्टीनेंटल एयरलाइंस के कर्मचारियों ने सुरक्षा जांच के नाम पर डॉ. कलाम की जेब में रखा पर्स, उनका मोबाइल ही नहीं बल्कि जूते तक उतरवा लिए। सिविल एविएशन मिनिस्टर प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में आया है और उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

डॉ.कलाम पिछले दिनों सरकारी यात्रा पर कॉन्टीनेंटल एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या सीओ-083 से न्यूयॉर्क जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ भारत सरकार के एक प्रोटोकॉल अधिकारी कस्टम, सीआईएसएफ, इमीग्रेशन और डायल के अफसर भी साथ थे।

इन सभी के एयरोब्रिज के नजदीक पहुंचने पर मौजूद कॉन्टीनेंटल एयरलाइंस के अफसरों ने डॉ. कलाम को सुरक्षा जांच के लिए लाइन में लगने को कहा। इसके बाद सुरक्षा जांच के नाम पर डॉ. कलाम की जेब में रखा पर्स, उनका मोबाइल स्कैन किया गया और साथ ही उनके जूते तक उतरवा लिए गए।

प्रोटोकॉल अफसरों के अनुसार उन्होंने जांच अधिकारियों को डॉ. कलाम के कद और पद के बारे में सूचित भी किया लेकिन एयरलाइंस अधिकारियों ने सुरक्षा संबंधी जांच में छूट देने से इनकार कर दिया। जाच के दौरान डॉ. कलाम ने अपनी सादगी का परिचय देते हुए अफसरों की मांग के मुताबिक न केवल जांच से सहयोग किया बल्कि बिना शिकायत विमान में सवार हो गए।

गौरतलब है कि एनडीए सरकार के दौर में तत्कालीन रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडीज को अमेरिकी एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के नाम पर कपड़े उतारने पड़े थे।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X