तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
BBC Hindi

प्रतिष्ठित प्रतियोगिता विंबलडन शुरू

By Staff

पाँच बार विंबलडन विजेता स्विट्ज़रलैंड के रॉजर फ़ेडरर और ताईपे के येन सुन लू के बीच होने वाले मैच से इसकी शुरूआत हो रही है.

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल की अनुपस्थिति में फ़ेडरर के लिए छठी बार विंबलडन जीतने का सपना साकार हो सकता है.

रफ़ाएल नडाल ने पिछले साल रोजर फ़ेडरर को एक मैराथन मैच में हारकर पहली बार विंबलडन का ख़िताब जीता था.

इस साल विंबलडन में शीर्ष वरीयता नडाल को मिली थी और सोमवार को उनका पहला मैच अर्नॉड क्लीमे के साथ होना था लेकिन घुटने में चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

महिला एकल मुक़ाबले की शुरूआत दूसरी वरीयता प्राप्त अमरीका की सरीना विलियम्स और पुर्तगाल की न्योज़ा सिल्वा के बीच होने वाले मैच से हो रही है. यह मैच भी सेंटर कोर्ट पर खेला जाएगा.

रॉजर फ़ेडरर पांच बार विंबलडन जीत चुके हैं और इस बार इतिहास रच सकते हैं

पिछली महिला चैम्पियन वीनस विलियम्स को इस बार तीसरी वरीयता दी गई है. वे पाँच बर यह ख़िताब जीत चुकी हैं. रूस की दिनारा सफ़ीना को विंबलडन में महिलाओं के एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है.

भारत

भारत की सानिया मिर्ज़ा भी सोमवार को पहले राउंड का मैच खेल रही हैं. पहले दौर के मैच में उनका मुक़ाबला जर्मनी की खिलाड़ी अन्ना लेनाग्रोनिफ़ेल्ड से हो रहा है.

सानिया मिर्ज़ा चार बार विंबलडन में शामिल हो चुकी हैं और तीन बार 2005, 2007 और 2008 में वो दूसरे राउंड तक पहुँच चुकी हैं.

डबल्स मुक़ाबलों में वह 2008 में क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुंची थीं. इस बार वह महिला डबल्स मुक़ाबलों में चिया युंग चियान के साथ मैदान में उतरेंगी.

भारत की ओर से महेश भूपति, लिएंडर पेस, प्रकाश अमृतराज, सोमदेव देववर्मन पुरुष डबल्स मुक़ाबलों में हिस्सा ले रहे हैं.

BBC Hindi

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 12:17 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X