पाक के पश्चिमोत्तर में 50,000 लोग विस्थापित

By Staff
Google Oneindia News

Pakistan Map
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर हिस्से में तालिबान के खिलाफ जारी सैन्य कार्रवाई में करीब 50,000 लोग विस्थापित हो गए हैं। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों ने दी। समाचार पत्र 'डॉन' में शनिवार को प्रकाशित पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत के निचले दीर जिले में काम करने वाले एक स्वयंसेवी संगठन अल खिदमत फाउंडेशन ने हालांकि विस्थापितों की संख्या 70,000 बताई है।

लेकिन यह दोनों ही आंकड़े पैरामिलिट्री फ्रंटियर कोर के आंकड़ों से बहुत ज्यादा है जिसने विस्थापितों की संख्या करीब 2,000 बताई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने भी स्वयंसेवी संगठनों द्वारा दिए गए आंकड़ों पर खेद व्यक्त किया है। एनडीएमए के सदस्य ने इन आंकड़ों की पुष्टि करने की जरूरत पर बल दिया है ताकि स्थिति को अनावश्यक रूप से बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया जाए।

पीने के पानी और दवाओं की किल्लत

उन्होंने बुनेर और स्वात जिलों में विस्थापितों की स्थिति का जायजा लेते हुए कहा, "सरकार ना सिर्फ हालात से पूरी तरह अवगत है बल्कि किसी भी चुनौती से निपटने में सक्षम भी है।" स्वयंसेवी संगठन हैल्पिंग हैंड रिलीफ एंड डवेलपमेंट के अनुसार करीब 500 विस्थापित परिवारों ने निचले दीर में, 150 परिवारों ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज तिमरगारा में और 60 परिवारों ने तिमरगारा के स्कूल और 100 अन्य इमारतों में शरण ली है।

इसके अलावा बहुत से लोग अभी विभिन्न शहरों में अपने रिश्तेदारों के घरों में भी रह रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र ने नौशेरा के पास जालोजाइ शिविर में 1000 परिवारों के ठहरने का प्रबंध किया है। डॉन के अनुसार इन शिविरों में खाने-पीने की वस्तुओं, पीने के पानी और दवाओं की किल्लत है।

तालिबान और पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत सरकार के बीच पहले शांति समझौता कराने वाले कट्टरपंथी सूफी मोहम्मद ने शुक्रवार को सूबे की सरकार के साथ फिर से बातचीत की है। दोनों पक्षों ने बातचीत को सकारात्मक बताया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X