अब मोबाइल फोन पर अमर चित्र कथा

By Staff
Google Oneindia News

Wise Birbal
नई दिल्ली। ताजा फिल्मों को अपने मोबाइल फोन पर देखने की तमन्ना पूरी करने के लिए आपको कुछ और महीने इंतजार करना होगा, लेकिन इससे पहले आप मोबाइल पर अपने पसंदीदा कॉमिक को देखने या पढ़ने की तमन्ना पूरी कर लेंगे।

फोन ऑपरेटरों ने अमर चित्र कथा जैसे कॉमिक को आपके मोबाइल पर परोसने की तैयारी कर ली है। वोडाफोन के विपणन और नया कारोबार विभाग के निदेशक हरित नागपाल ने कहा, "अमर चित्र कथा की लोकप्रियता जगजाहिर है। हम ग्राहकों के फोन पर इसे परोसना चाहते हैं।"

वैसे, इसे मूल प्रारूप के साथ पेश नहीं किया जाएगा। मोबाइल के लिए इसका खास प्रारूप तैयार किया जाएगा। मेट्रो रेल, बस, कार आदि में सफर करते वक्त इसे पढ़ा जा सकेगा।"

वैस पर ज्यादा फोकस

मोबाइल के जरिए मूल्यवर्धित सेवा (वैस) उपलब्ध कराए जाने की होड़ बढ़ रही है। लेखा कंपनी प्राइस वाटरहाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) के मुताबिक वैस का बाजार जोर पकड़ रहा है। ऑपरेटरों के कुल राजस्व में वैस का योगदान लगातार बढ़ रहा है।

फिलहाल यह बाजार 5000 करोड़ रुपये का है जो 2010 तक 10 हजार करोड़ रुपये का हो जाएगा। इसके तहत मोबाइल के जरिए वीडियो गेम, कई तरह के पसंदीदा रिंग टोन, चुटकुले, कॉलर रिंग बैक टोन, सूचनाएं, फोटो आदि उपलब्ध कराए जाते हैं।

एयरसेल के मुख्य संचालन अधिकारी गुरदीप सिंह कहते हैं, "एयरसेल ने अपनी सफलता के मंत्र के तौर पर वैस पर ज्यादा फोकस करने की योजना बनाई है। वैस का तेजी से विस्तार हो रहा है।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X