सांईनाथ, थापर बने 'जर्नलिस्ट ऑफ द इयर'

By Staff
Google Oneindia News

Ramnath Goenks Award
नई दिल्ली। जाने-माने पत्रकार पी सांईनाथ और करन थापर को पत्रकारिता क्षेत्र के प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें वर्ष 2007-08 के लिए "जर्नलिस्ट ऑफ द इयर" के खिताब से नवाज़ा गया। सोमवार शाम यहां आयोजित एक समारोह में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के जी बालकृष्णन ने सांईनाथ को प्रिंट और थापर को ब्रॉडकास्ट श्रेणी में यह पुरस्कार दिया।

इस अवार्ड समारोह का खास आकर्षण था, एक्सिलेंस इन जर्नलिज्म। जिसके लिए इलेक्टानिक मीडिया में एनडीटीवी के उमाशंकर सिंह और प्रथम प्रवक्ता में रिपोर्टिंग के लिए पूण्य प्रसूण बाजपेयी को सम्मानित किया गया। इस कैटेगरी में अमर उजाला के प्रताप सोमवंशी कृषि क्षेत्र पर आधारित अपनी रिपोर्टिंग के लिए तथा दैनिक भास्कर के मनोज सिंह पामर का भी नामांकन हुआ और वे रनर-अप रहे। फिल्म और टेलिविजन पत्रकारिता के लिए सीएनएन-आईबीएन की वैशाली सूद और तहलका की शोमा चौधरी को चुना गया। एचआईवी एड्स के लिए रिपोर्टिंग करने वालों में लोकमत के दन्यानेश वी जाथर और द वीक की सविता विक्रम हरकरे को सम्मानित किया गया।

इन दोनों सहित पत्रकारिता के अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुल 29 लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें एनडीटीवी की निधि राजदान और इंडियन एक्सप्रेस के मुजम्मिल जलील को जम्मू और कश्मीर से रिपोर्टिग की श्रेणी में पुरस्कार दिया गया। सीएनएन-आईबीएन के वी के शशिकुमार को पूर्वोत्तर क्षेत्र की रिर्पोटिंग के लिए पुरस्कृत किया गया। प्रसारण श्रेणी में सीएनएन-आईबीएन के मृदु भंडारी को पुरस्कृत किया गया है।

हिन्दुस्तान टाइम्स के सैली उदास मनकिकार को सामाजिक पत्रकारिता और निलेश मिश्रा व नागेंद्र शर्मा को अदृश्य भारत के क्षेत्र में पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया। इसी क्षेत्र के लिए सीएनएन-आईबीएन के मृदु भंडारी को भी चुना गया।

प्रादेशिक भाषाओं की श्रेणी में टीवी 9 के एमएस रागावेंद्र, शीतल मोरजारिया और मध्यामम डेली के पीके प्रकाश को अवार्ड दिया गया। खेल पत्रकारिता के लिए सीएनएन-आइबीएन के रुद्रनील सेन गुप्ता और इंडियन एक्सप्रेस के संदीप द्विवेदी को पुरस्कार दिया गया। पर्यावरण रिपोर्टिंग के लिए एनडीटीवी की स्वाति थियागराजन और इंडियन एक्सप्रेस के सोनू जैन को अवार्ड दिया गया। व्यापार और आर्थिक पत्रकारिता के लिए आईबीएन-7 के अभिषेक उपाध्याय और बिजनेस वर्ल्ड के पी वैद्यनाथन अय्यर को अवार्ड दिया गया।

भारत को कवर करने वाले विदेशी संवाददाता के रुप में फाइनेंशियल टाइम्स के जोसेफ जॉन्सन को पुरस्कृत किया गया। राजनैतिक पत्रकारिता के लिए एनडीटीवी के श्रीनिवासन जैन, इंडियन एक्सप्रेस के सुब्रता नाग चौधरी और राविक भट्टाचार्यक को सम्मानित किया गया। पुरस्कारों का चयन करने वाली समिति में हिन्दुस्तान टाइम्स की अध्यक्ष और संपादकीय निदेशक शोभना भरतिया, फिल्मकार श्याम बेनेगल एवं कृषि वैज्ञानिक एम स्वामीनाथन शामिल थे।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X