क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

और भगवा रंग से भरी बाल्टी लेकर माया-अखिलेश की ओर दौड़ पड़े अमित शाह

माया-अखिलेश मोदी और शाह की जोड़ी से बचे तो स्मृति ईरानी ने तीनों को भगवा रंग में रंग दिया और बोलीं कि अब तुम लोग भी यूपी के ही लग रहे हो।

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश का चुनाव जीत लिया है। भाजपा के पास 300 से ज्यादा सीटे आ गई हैं। अब ऐसे में मोदी-शाह की जोड़ी पर होली का खुमार दिख रहा है। तो मायावती और अखिलेश यादव इससे बच रहे हैं। नतीजों के बाद इन सबमें आइस-पाइस और धप्पे का खेल शुरू हो गया है।

जब भगवा रंग से भरी बाल्टी लेकर माया-अखिलेश की ओर दौड़े शाह

अमित शाह रंग की बाल्टी उठा लाए हैं, तो वहीं मोदी ने ढोल संभाल लिया है। दोनों उसी गली पहुंच गए हैं, जहां मायावती और अखिलेश रहते हैं। मोदी ने ढोल बजाया तो शाह ने भर ली पिचकारी। इतना देखते ही माया, अखिलेश के साथ-साथ राहुल भी जान बचाकर भागे। अब मोदी और शाह जीत की खुमारी में भले कहां उनको छोड़ रहे थे।

अमित शाह ने तीनों को आवाज देकर कहा कि भैया, आओ जरा होली खेलें। बुरा क्यों मान रहे हो। इतना सुन तीनों घर से बाहर आए तो देखे कि बाल्टी में सिर्फ भगवा रंग है। इतना देखना था कि तीनों वहां से जोर लगा के भागे कि क्या पूछिए लेकिन घिर गए सामने से आती स्मृति ईरानी से। स्मृति ईरानी ने तीनों को भगवा रंग में रंग दिया और बोलीं कि अब तुम लोग भी यूपी के ही लग रहे हो।

अब जब तीनों भगवा में रंग ही गए तो उन्होंने सोचा कि होली खेल ही ली जाए, तो तीनों ने मोदी और शाह पर रंग फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद तो धमाचौकड़ी जम गई और मोदी ने ढोल जरा जोर से बजाना शुरू कर दिया। इस पर शाह ने मायावती और अखिलेश से गाना गाने की बात कही तो जाते-जाते बस दोनों इतना ही गुनगुना पाए... रंग दे तू मोहे भगवा...
(यह व्यंग्य है, बुरा ना मानों होली है)

English summary
satire bjp leader holi win up assembly elections 2017
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X