क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UP: नहीं रद्द होगी दरोगा भर्ती परीक्षा, 1 जुलाई से मिलेगा एडमिट कार्ड

दारोगा भर्ती परीक्षा रद्द होने की अफवाह के बीच पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है और तमाम अफवाहों को विराम लगाते हुये पुरानी तिथि पर मुहर लगाई गई है।

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश दारोगा भर्ती परीक्षा अपनी नियत तिथि पर ही हीगी। दारोगा भर्ती परीक्षा रद्द होने की अफवाह के बीच पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है और तमाम अफवाहों को विराम लगाते हुये पुरानी तिथि पर मुहर लगाई गई है। भर्ती बोर्ड के अनुसार 17 जुलाई से 21 जुलाई के बीच ऑनलाइन परीक्षा होगी। जबकि 1 जुलाई से एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा। डीआईजी रेंज इलाहाबाद रमित शर्मा ने विज्ञप्ति की जानकारी देते हुये बताया कि परीक्षा रद्द होने की सूचना अफवाह है। भर्ती बोर्ड द्वारा जारी पूर्व सूचना के अनुसार ही परीक्षा होगी। अभ्यार्थी अपनी पूर्ण तैयारी के साथ परीक्षा दें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

3307 पदों पर होगी सीधी भर्ती

3307 पदों पर होगी सीधी भर्ती

सूबे की पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार द्वारा 3307 पदों पर सीधी भर्ती-2016 को पिछले ही महीने योगी सरकार ने हरी झंड़ी दी थी। इस भर्ती में दारोगा (सब इंस्पेक्टर) के 2400 पद हैं। जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिये दारोगा के 600 से पद अलग से सृजित हैं। इसी भर्ती की परीक्षा 17 से 21 जुलाई के बीच होनी थी। जिसके रद्द होने की सूचना पिछले कई दिनों से सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर चल रही थी। खास बात यह थी कि कुछ न्यूज चैनल की फ्लैश न्यूज का स्क्रीन सूट भी शेयर हो रहा था। इसे लेकर अभ्यार्थियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। जिसे दूर करने के लिये पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा पुनः विज्ञप्ति जारी की गई है और परीक्षा नियत तिथि पर होने की आधिकारिक पुष्टि की है। भर्ती बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट पर भी इसकी जानकारी साझा की जा रही है।

1 जुलाई से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

1 जुलाई से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह भर्ती पूर्व में जारी 3307 पदों पर सीधी भर्ती-2016 के अंतर्गत है। भर्ती का कार्यक्रम 1 जुलाई से एडमिट कार्ड डाउनलोडिंग के साथ शुरू होगा। अभ्यार्थी 1 जुलाई से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.in/ से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इन पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 से 31 जुलाई के बीच होगी।
एडमिट कार्ड के जरिये संबंधित अभ्यार्थी को ऑनलाइन एक्जाम की तिथि, समय और परीक्षा केंद्र की जानकारी मिलेगी। भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा (कंप्यूटर पर) महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग जनपदों में होगी।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया में वही अभ्यार्थी शामिल हो सकेंगे। जिन्होंने भर्ती की अधिसूचना के बाद तय तिथि के अंदर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की थी।

इन पदों के लिए भर्ती

इन पदों के लिए भर्ती

  • उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष) - 2400 पद
  • उप-निरीक्षक (महिला) - 600 पद
  • पीएसी प्लाटून कमांडर - 210 पद
  • अग्निशमन सेकेंड क्लास आफिसर - 97 पद

Comments
English summary
up sub inspector exam will not cancel, admit card will be available from july 1
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X