क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तिहाड़ जेल में गार्ड की भर्ती: एमबीए, बीटेक, बीएड आवेदक

तिहाड़ जेल में हाल ही में 59 नए गार्ड की भर्ती की गई है, जिनमें एमबीए, बीटेक और बीएड जैसी डिग्रीधारक हैं।

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पिछले साल उत्तर प्रदेश में चपरासी के खाली पदों पर पीएचडी डिग्री वालों के आवेदन मिलने के बाद अब तिहाड़ जेल में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। तिहाड़ जेल में हाल ही में 59 नए गार्ड की भर्ती की गई है, लेकिन जेल प्रशासन इनसे कई दूसरे काम भी ले रहा है। इसकी वजह है इनके पास एमबीए और बीटेक जैसी डिग्री होना।

tihar

तिहाड़ जेल प्रशासन ने हाल ही में गार्ड और वार्डरों (जेल प्रहरी) की भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया था। जिसके बाद जो आवेदन जेल प्रशासन को प्राप्त हुए, वो वाकई चौंकाने वाले हैं।

जेल प्रशासन को गार्ड और वार्डर के पदों के लिए एमबीए, इंजीनयरिंग और अंग्रेजी में स्नातक जैसी डिग्रियां रखने वाले आवेदकों के आवेदन मिले।

सात साल की बच्ची से रेप में काटी दस साल की सजा, छूटने पर फिर किया रेपसात साल की बच्ची से रेप में काटी दस साल की सजा, छूटने पर फिर किया रेप

इन भर्तियों के लिए बड़ी डिग्रीधारकों के आवेदन आने की वजह कोई आकर्षक वेतन भी नहीं माना जा सकता। जिन नौकरियों के लिए जेल प्रशासन ने ये भार्तियां की हैं, उनमें वेतन 5200 से 20,200 रुपये के बीच है।

तिहाड़ प्रशासन के पास कुल 45,000 आवेदन आए थे, जिनमें से 59 कर्मचारियों की भर्ती की गई है। जिनमें से 16 को छोड़कर हर कोई परास्नातक और स्नातक है। बचे हुए 16 लोग भी कंपयूटर में डिप्लोमा रखते हैं।

जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती, सैलरी भी शानदारजूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती, सैलरी भी शानदार

जेल-प्रशासन ने दे दी हैं कई अहम जिम्मेदारियां

भर्ती किए गए 59 आवेदकों में 4 एमबीए, 5 इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले, 4 बीएड और एक अंग्रेजी में स्नातक है। अब जेल प्रशासन भी इन पढ़े-लिखे गार्ड का फायदा उठाते हुए इनको जेल के दूसरे काम भी दे रहा है।

तिहाड़ के अधिकारी इन नए भर्ती हुए गार्ड और वार्डरों को कैदियों को पढ़ाने और जेल के दूसरे कामों की देखरेख का जिम्मा भी दे दिया है। कुछ आईटी और सीसीटीवी कैमरों में दिक्कतों को भी सुलझा रहे हैं।

अगले चार महीनों में खूब आएंगी नौकरियां, खुद को कर लीजिए तैयारअगले चार महीनों में खूब आएंगी नौकरियां, खुद को कर लीजिए तैयार

इस तरह से किसी नौकरी के लिए उच्च डिग्रीधारकों के आवेदन कोई पहली बार नहीं है। पिछले साल उत्तर प्रदेश में चपरासी के लिए निकाले गए 368 पदों पर परास्नातक और पीएचड़ी तक ने आवेदन दिए थे।

वहीं तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि पहली बार उस तरह से उंची डिग्री रखने वाले गार्ड जेल को मिले हैं। जेल अधिकारी इससे उत्साहित हैं, कि ये लोग जेल के कई कामों में मदद केरेंगे।

BCA छात्र ने नशीला पदार्थ पिलाकर खींची छात्रा की नग्न तस्वीरें, भेजा गया जेलBCA छात्र ने नशीला पदार्थ पिलाकर खींची छात्रा की नग्न तस्वीरें, भेजा गया जेल

Comments
English summary
MBAs and engineers manage Tihar jail wards
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X