क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेलवे में सुरक्षा से संबंधित 1.25 लाख पद खाली

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के मुताबिक रेलवे में सुरक्षा से संबंधित 1.25 पद रिक्त है। एक सवाल के जवाब में शुक्रवार को राज्यसभा में जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2016 की स्थिति के अनुसार रेलवे के विभिन्न जोन में सुरक्षा से संबंधित 'ग' और तत्कालीन 'डी' समूह के 1 लाख 22 हजार 763 पद रिक्त हैं।

 railway

उन्होंने कहा कि सबसे अधिक 14 हजार 442 पद उत्तर क्षेत्र में रिक्त हैं। पूर्व मध्य क्षेत्र में 10 हजार 34 और मध्य क्षेत्र में 9910 पद खाली हैं। पश्चिम क्षेत्र में 8437 पद रिक्त हैं। सिन्हा ने कहा कि रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत रिक्तियों को अधिसूचित करना, परीक्षा आयोजित करना, चुने हुए पैनल को अंतिम रूप देना और नियुक्ति पत्र जारी करना शामिल है। लिहाजा इस प्रक्रिया में कुछ समय लगता है।

देश में अब भी 9340 मानवरहित रेलवे फाटक
सिन्हा ने कहा कि देश में अब भी 9340 बिना चौकीदार वाली रेलवे क्रासिंग हैं। इनमें से सबसे अधिक 1985 मानवरहित रेलवे फाटक गुजरात में हैं। सिन्हा ने बताया कि यूपी में 1357, राजस्थान में 940, बिहार में 898, तमिलनाडु में 611 और बंगाल में 582 बिना चौकीदार वाली रेलवे क्रासिंग हैं। सिन्हा ने बताया दो साल में 890 रेलवे क्रासिंगों पर चौकीदार तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-19 में बिना चौकीदार वाले रेलवे क्रॉसिंग में चौकीदारों को तैनात करना धन राशि की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।

344 रेलवे स्टेशन सीसीटीवी कैमरे से लैस
सरकार ने कहा कि देश के 344 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाए जा चुके हैं। जबकि एक हजार स्टेशनों पर वीडियो निगरानी प्रणाली की व्यवस्था करने की योजना है। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने राज्यसभा में बताया कि रेलवे ने निर्भया निधि के तहत 1000 स्टेशनों पर वीडियो निगरानी प्रणाली की व्यवस्था करने की योजना बनाई है। इसमें 500 करोड़ रूपये का खर्च आने का अनुमान है। सिन्हा ने बताया कि 202 अन्य स्टेशनों में सीसीटीवी लगाने पर 252़76 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। यह सुविधा जिन 1000 स्टेशनों पर मुहैया कराई जाएगी उनमें सी श्रेणी के उपनगरीय स्टेशन भी शामिल हैं।

Comments
English summary
According to the Minister of state for Railways Manoj Sinha 1.25 lakh job vacant in Railway Security.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X