क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हंसने के स्टाइल से जानिए व्यक्ति का स्वभाव

खुलकर और खिलखिलाकर हंसने वाले लोग सह्रदयी, सहनशील, दयालु व सभी का हित चाहने वाले होते है। ऐसे लोग विश्वास के लायक होते है। ये भगवान में पूरी श्रद्धा रखते है।

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। हंसना ही जिन्दगी है। जिन्दगी का असली आनन्द मुस्काराने में है। जिसे हंसने की कला आती है वो जीवन के सारे सुखों का आनन्द ले सकता है और जो हंसने में पीछे हैं उसके लिए सारे सुख मिट्टी के समान है। हंसना स्वर्ग के समान है तथा रोना नरक के समान है।

आईये आज हम आपको सामुद्रिक शास्त्र के जरिये बताते है हंंसने की प्रकृति से कैसे जानें दूसरों का व्यक्तित्व

  • खुलकर और खिलखिलाकर हंसने वाले लोग सह्रदयी, सहनशील, दयालु व सभी का हित चाहने वाले होते है। ऐसे लोग विश्वास के लायक होते है। ये भगवान में पूरी श्रद्धा रखते है। सबको खुश करने में अपनी खुशियॉ न्यौछावर करते रहते है। ये अपनी लब-लाइफ में भी काफी ईमानदार होते है।
  • ठहाका मारकर ऊंचे स्वर में हंसने वाले लोग अपने जीवन को एक उॅचे मुकाम पर पहुंचाने के लिए सतत् प्रयास रहते है। इनकी हंसी में अहंकार भी दिखता है। दूसरों की पीठ-पीछे बुराई नहीं करते है। लेकिन अगर इनकी ईगो को कोई हर्ट करता है तो उसे छोड़ते नहीं है। ऐसे लोग समाज में काफी लोकप्रिय होते है। किसको कहां पर यूज करना है, इस कला में ये लोग काफी निपुट होते है।
  • रूक-रूक कर हंसने वाले लोग अपने काम में काफी चतुर होते है। ऐसे लोगों के दिमाग में हमेशा कुछ न कुछ चलता ही रहता है। ये दूसरों को समझकर उनके साथ वैसा ही व्यवहार करने की कोशिश करते है। मानसिक सन्तुलन इनका अच्छा होता है, लेकिन इनमें हमेशा लड़कपन व हल्कापन दिखता रहता है।
  • ऐसे लोग जिनकी मुस्कान शान्त होती है। वे लोग अपने मन की प्रसन्नता को व्यक्त करते है। ये लोग गंभीर, धैर्यवान, शान्तप्रिय, विश्वासी व चरित्रवान होते है। ये अपनी बातों को कम शब्दों में ही व्यक्त करना चाहते है। सबके साथ एक सामान्य व्यहार करने की कोशिश करते है। ये अपने शान्त स्वभाव से सबको अपनी ओर आकर्षित कर लेते है।
  • घोड़े के समान हिनहिना कर हंसने वाले लोग चालबाज, मक्कार, धूर्त, अहंकारी व चरित्रहीन होते है। ये लोगों से अपना मतलब निकालने में माहिर होते है। स्वार्थ निकलने के बाद ये उस व्यक्ति को भूल जाते है। काम निकलने के बाद ये दूसरों की बुराई भी करने में नहीं चूकते है। ऐसे लोगों से दूर रहना ही उचित होता है।
  • जो लोग हर व्यक्ति से हंसकर मिलते है और छोटी-छोटी बातों पर बेवजह हंसा करते है। ऐसे जातक काफी मिलनसार होते है, इनका जनसम्पर्क का क्षेत्र व्यापक होते है, किन्तु ये स्वार्थी होते है। इनको समझ पाना सबके बस की बात नहीं होते है। किस व्यक्ति को कहां यूज कर अपना हित साधना इस कला में ये लोग माहिर होते है। इनके दिमाग में हमेशा लोगों से अपना स्वार्थ सिद्ध करने की गुणा-गणित चला करती है।
  • जिन लोगों के हंसते वक्त गाल में गढढे पड़ जाते है। वे लोग जल्दी ही सबसे घुलमिल जाते है, आत्म-विश्वासी होते है, मिलनसार व रोमांटिक होते है। अगर लड़कियों के हंसते समय गाल में गढढे पड़ते है तो ये लड़कियां एक से अधिक बॉयफ्रेंड बनाने में विश्वास रखती है। इनका एक से पेट नहीं भरता है, इसलिए लोग इनके चरित्र पर भी सवाल उठाने लगते है, वैसे ऐसी महिलायें काफी संवेदशील होती है किन्तु कुछ जिद्दीपन भी इनमें होता है।
Comments
English summary
Your smile -- simple, straightforward, and most important, sincere -- can attract more than admiring looks. A smiling face tells people that you’re an outgoing and intelligent person worth getting to know.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X