क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हेल्दी लाइफ चाहिए तो कीजिए होली पर कुछ खास उपाय

किसी को अपना पहना हुआ वस्त्र या रूमाल कदापि न दें अन्यथा आपकी प्रगति रूक सकती है।

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। भारतीय संस्कृति में नववर्ष के पूर्व का उत्सव होली के रूप में मनाया जाता है। जॅहा पर कोई भेद-भाव नहीं सिर्फ इंसानियत को गले लगाया जाता है। इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही है इंसानियत का नारा है। चलिए आपको होली पर कुछ ऐसे उपाय बताता हूॅ जिससे आपकी समस्याओं का समाधान हो सके।

कुछ ऐसे उपाय जो आपके जीवन में चार-चांद लगा देंगे...

  • आपके पति यदि किसी के चुंगल में फॅस गये है तो होली की सात बार परिक्रमा करके उसकी राख को एक लाल कपड़े में लपेट कर अपने बिस्तर के सिरहाने रख लें। ऐसा करने से शीध्र ही आपके पति उस चुॅगल से आजाद हो जायेंगे।
  • होली दहन के अगले दिल आप सर्वप्रथम अपने इष्ट को गुलाल आर्पित कर अपने निवास के ईशान कोण पर पूजन कर गुलाल आर्पित करने से आपके घर के वास्तुदोष का शमन होगा।
  • यदि किसी व्यक्ति पर किसी प्रकार के भय का साया है तो होली पर एक नारियल, एक जोड़ा लौंग, थोड़े से काले तिल व पीली सरसों को पीड़ित के उपर से 21 बार उतार कर होली की अग्नि में डाल दें।
  • होली के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाने से रूके हुये
  • काम बन जाते है तथा घर से दरिद्रता चली जाती है।
  • एकाक्षी नारियल का पूजन करके उसे लाल कपड़े में लपेट कर व्यवसाय स्थान पर रखने से दिनो-दिन प्रगति होगी।
  • होली के दिन घर के मुख्यद्वार गुलाल चढ़ायें एंव दीपक जलायें और दीपक बुझ जाने पर उसे होली की अग्नि में डाल दें। इस उपाय को करने से आपके परिवार में आने वाली बाधाॅओं का शमन होगा।
  • होली के दिन ऐसे व्यक्ति से कोई वस्तु न लें जिससे आप द्वेश रखते हों।
  • किसी को अपना पहना हुआ वस्त्र या रूमाल कदापि न दें अन्यथा आपकी प्रगति रूक सकती है।
  • आज के दिन कामदेव का पूजन करने से घर में बरक्कत बनी रहती है।
  • होलिका दहन की राख को थोड़ा-2 घर के चारों कोनों पर लाल कपड़े में बाॅधकर दबाने से वास्तु दोष का शमन होता है।
Comments
English summary
Here are some Holi Tips For Money, Health and Family .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X