क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भवन निर्माण में राहु मुख का विचार अवश्य करें

राहु का मुख जिस दिशा में होता है उसके पिछले दो कोणों में क्रमशः पेट व पूंछ होती है।

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

लखनऊ।यदि हम भवन निर्माण का विचार कर रहें है तो सबसे पहले इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि शल्यशोधन एंव नींव के निमित्त भूमिखनन किस दिशा से प्रारम्भ किया जाये। इस निर्णय के लिए हमें राहु का मुख, पेट व पूछ की स्थिति का ज्ञान करना होगा। क्योंकि सर्पाकार राहु प्रत्येक भूखण्ड में अपना शरीर फैलाये हुये लेटा रहता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार भूखनन प्रारम्भ करते समय राहु के शरीर के किसी भाग पर प्रहार हुआ तो गृहस्वामी का परम अनिष्ट होना लगभग तय होता है। अतः भूखनन का प्रारम्भ वहीं से किया जाये जॅहा राहु के शरीर का कोई भी अवयव न पड़े।

भवन निर्माण में राहु मुख का विचार अवश्य करें

अब सवाल उठाता है कि भूखण्ड में राहु की स्थिति कैसी जानें ?

राहु की स्थिति सूर्य के राशि परिर्वतन के हिसाब बदलती रहती है। जैसे-सूर्य जब वृष, मिथुन व कर्क राशि में होता है तो राहु का मुख भूमि के आग्नेय कोण में होता है। सिंह, कन्या व तुला राशि में सूर्य होने पर राहु का मुख ईशान कोण में, वृश्चिक, धनु व मकर राशि में सूर्य के रहने पर राहु का मुख वायव्य कोण में और कुम्भ, मीन व मेष राशि में सूर्य राशि के होने से राहु का मुख नैऋत्य कोण में होता है। राहु का मुख जिस दिशा में होता है उसके पिछले दो कोणों में क्रमशः पेट व पूंछ होती है। गृहभूमि की खुदाई का प्रारम्भ पूर्व, पश्चिम, उत्तर व दक्षिण दिशा में नहीं करना चाहिए। उप दिशाओं में ही गृहभूमि का खनन करना चाहिए।

किस दिशा से प्रारम्भ करें नींव की खुदाई-
1-यदि सूर्य वृष, मिथुन, कर्क राशि में हो तो गृहभूमि का खनन प्रारम्भ नैऋृत्य कोण में करना चाहिए।
2-यदि सूर्य सिंह, कन्या व तुला राशि में हो तो गृहभमि की खुदाई का आरम्भ आग्नेय कोण से करना चाहिए।
3-अगर सूर्य वृश्चिक, धनु व मकर राशि में रहें तो गृहभूमि का खनन ईशान कोण में करना लाभकारी रहता है।
4-जब सूर्य कुम्भ, मीन व मेष राशि में हो तो भवन निर्माण के लिए नींव खोदना वायव्य कोण से प्रारम्भ करना चाहिए।
नोट-भवन निर्माण के लिए की जानी वाली खुदाई या शल्यशोधन वहॉ राहु के मुख की स्थिति का विचार अवश्य करना चाहिए। नींव खुदाई के लिए भद्रा-दोष रहित पंचागशुद्धि वाला ही समय ही लेना चाहिए।

READ ALSO:इन चीजों को घर में न दें पनाह, वरना रहेंगे परेशानREAD ALSO:इन चीजों को घर में न दें पनाह, वरना रहेंगे परेशान

Comments
English summary
Vastu experts advise people to place a nameplate outside their home. Here are some Simple Vastu Shastra Tips for Home Making.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X