क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नवरात्रि में वाहन खरीदना चाहते तो क्या करें उपाय?

मनोकामना सि़द्ध के लिए पूरे नौ दिन तक नित्य एक नारियल जल में प्रवाहित करें।

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। नवरात्रि के नौ दिनों में प्रकृति से असीम ऊर्जा का प्रवाह होता है। इन दिनों में कोई भी शुभ कार्य करना हो तो किसी पंडित जी से मुहूर्त पूछने की जरूर नहीं पड़ती है। नवरात्रि में लगभग सभी लोग मॉ भगवती का पूजन करके मनोकामना पूरी होने की अर्जी लगाते है।

क्या है 'उगादि', 'गुड़ी-पड़वा' और 'नवरात्र' का कनेक्शन?क्या है 'उगादि', 'गुड़ी-पड़वा' और 'नवरात्र' का कनेक्शन?

आइये हम आपको बताते है कि यदि आप चाहते है वाहन की प्राप्ति हो तो उसके लिए आपको नवरात्रि में ये उपाय करने होंगे।

  • मां भगवती सिंह की सवारी करती है, इसलिए मॉ दुर्गा की पूजा करने के साथ ही सिंह का भी पूजन अर्चन करें।
  • मनोकामना सि़द्ध के लिए पूरे नौ दिन तक नित्य एक नारियल जल में प्रवाहित करें।
  • पूजन स्थान में दक्षिणावर्ती शंख में जल रखकर नित्य पूजन करें।
  • नौ देवियों स्कन्दत माता की विशेष आराधना करनी चाहिए जिससे वाहन की प्राप्ति होती है। क्योंकि इस देवी की चार भूजायें है। इनकी गोद में स्कंद है, नीचे वाली भुजा में कमल पुष्प है, बॉयी तरफ उपर वाली भूजा वरमुद्रा में है। इनकी उपासना से इच्छायें पूरी होती है।
  • निम्न ''सिंहासनगता नित्यं पद्याश्रितकरद्वया। शुभदास्तु सदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी।। मन्त्र की कम 2 माला रोज करने से मनोकामना पूर्ण होगी।
  • नौवें दिन मॉ सिद्धिदात्री की आराधना करने लौकिक इच्छाओं की पूर्ति होती।
  • नौं दिनों तक नित्य नौ वर्ष से कम आयु की नौं कन्याओं को मीठा भोजन कराने से वाहन की प्राप्ति हेाती है।
  • जिस प्रकार के वाहन प्राप्ति की इच्छा हो, उसकी आकृति भोजपत्र पर अनार की कलम और लाल चन्दन व केसर की स्याही से बना लें। उसके पश्चात उस भोजपत्र को मॉ दुर्गा के समक्ष रख दें। ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होगी।
  • ऊं दुं दुर्गायै नमः का जाप करने से मनोकामना पूर्ण होती है।
  • ह्रीं दुं दुर्गायै नमः का नित्य नौ दिन तक दो माला जाप करने से मन वांछित फल की प्राप्ति होती है।
English summary
Here is Full detail, If You want to Buy Car and Bike in Navratri 2017.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X