क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कन्या को ससुराल में कैसे मिले सुख?

अगर आप ससुराल पहली बार जा रही है तो अपने घर से एक नारियल लेकर जायेंगे और उसे अपने पूजा घर में स्थापित करके नियमित पूजा करें

By पं.अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। घर से जब किसी कन्या की विदाई होती है तो पूरे परिवार का माहौल गमगीन हो जाता है। हर सदस्य की ऑखें नम हो जाती है। खासकर माता-पिता यह सोंचकर अधिक दुःखी हो जाते है कि पता नहीं ससुराल में हमारी लाडली बिटिया को सुख मिलेगा या दुःख ?

मजहब के नाम पर लड़ने वालों जरा गौर कीजिए 'ऊं' और '786' परमजहब के नाम पर लड़ने वालों जरा गौर कीजिए 'ऊं' और '786' पर

घबराइये मत आईये हम आपको बताते है कुछ ऐसे उपाय जिससे आपकी लाड़ली बिटिया ससुराल में दुःख नहीं सुख भोगेगी।

  • अगर आप ससुराल पहली बार जा रही है तो अपने घर से एक नारियल लेकर जायेंगे और उसे अपने पूजा घर में स्थापित करके नियमित पूजा करें। ऐसा करने से पति-पत्नी में आपसी प्रेम बना रहता है।
  • शादी के बाद पहली बार जब कन्या ससुराल जाये तो अपने घर 7 हल्दी की गॉठे साथ ले जाये और फिर एक पीले कपड़े में बॉधकर अपनी अलमारी में रख लें। ये उपाय करने से धन की बरक्कत बनी रहती है और ससुराल में मान-सम्मान बना रहता है।
  • कन्या अपनी विदाई के समय अपनी मां से थोड़ा सिन्दूर ले ले और ससुराल में उसी सिन्दूर को अपनी मॉग में लगायें। ऐसा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है एंव कन्या का पति उसे जी-जान से प्यार करता है।
  • साबुत काले उड़द में हरी मेंहदी मिलाकर जिस दिशा में वर-वधु का घर हो, उस दिशा में फेंक दे। ऐसा करने से दोनों में आपसी प्रेम बना रहता है।
  • -यदि विवाहित स्त्री 7 साबुत हल्दी की गॉठे, पीतल का एक टुकड़ा, थोड़ा सा गुड़ लेकर अपने ससुराल के दरवाजे पर डाल दें ससुराल वाले कन्या से प्रेम करते है और उसका मान-सम्मान करते है।
  • विवाह के बाद जब कन्या की विदाई हो रही हो तो एक लोटे में गंगाजल लेकर, थोड़ी सी हल्दी, एक तॉबे का सिक्का कन्या के सिर पर से 7 बार उतारकर किसी निर्जन स्थान पर फेंक दें। ऐसा करने से कन्या अपनी ससुराल में सदैव सुखी रहती है।
  • कन्या पहली बार ससुराल जाते समय अपनी मां से 4 तॉबे की कीले उधार रूप में लेेकर उन्हें अपनी ससुराल के सोने वाले बेड के चारों पायों में लागा दें। ये उपाय करने से पति-पत्नी में आपसी रिश्ते हमेशा मधुर बने रहते है।
  • {promotion-urls}
Comments
English summary
At the age of marriage every father start thinking about his daughter's marriage. Here are astro tips to know the age of girl's marriage.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X