क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए मकर संक्रांति का महत्व और कुछ खास बातें

सूर्य की उपासना से अध्यात्मिक ऊर्जा का संचरण होता है। सकारात्मक ऊर्जा से मन व तन में विशुद्धता आती है।

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। मकर राशि में सूर्य की संक्रान्ति को ही मकर संक्रान्ति कहते है। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास समाप्त हो जाता है और नव वर्ष पर अच्छे दिनों की शुरूआत हो जाती है। सूर्य की पूर्व से दक्षिण की ओर चलने वाली किरणें बहुत अच्छी नहीं मानी जाती है किन्तु पूर्व से उत्तर की ओर गमन करने पर सूर्य की किरणें अधिक लाभप्रद होती है। शायद इसलिए मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर सूर्यदेव की आराधना करने का विधान है।

मकर संक्रांति 2017 का शुभ मुहूर्त और महत्वमकर संक्रांति 2017 का शुभ मुहूर्त और महत्व

सूर्य आत्मा का कारक है और आत्मा में परमात्मा यानि परमऊर्जा का निवास होता है। जब-तक हम आत्म-विश्वास से लबरेज नहीं होंगे तब-तक आकांक्षाओं की पूर्ति असम्भव सी प्रतीत होगी। सूर्य की उपासना से अध्यात्मिक ऊर्जा का संचरण होता है। सकारात्मक ऊर्जा से मन व तन में विशुद्धता आती है। तन व मन के शुद्ध होने पर आत्मबल में वृद्धि होती है और आत्मबल से मनोकामनाओं की पूर्ति के मार्ग प्रशस्त होते है।

मकर संक्रांति की तिथि को दिन एंव रात दोनों बराबर होते है

मकर संक्रांति की तिथि को दिन एंव रात दोनों बराबर होते है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि से लेकर धनु राशि तक सूर्य दक्षिणायन में भ्रमण करता है अर्थात सूर्य कर्क रेखा के दक्षिणी हिस्से में रहता है एंव मकर से लेकर मिथुन तक सूर्य कर्क रेखा के उत्तरी भाग (उत्तरायण) में गोचर करता है। सूर्य के दक्षिणायन में रहने पर दिन छोटे एंव रातें बड़ी होने लगती है और सूर्य के उत्तरायण में गोचर करने पर दिन बड़े होने लगते और राते छोटी। मकर संक्रांति की तिथि को दिन एंव रात दोनों बराबर होते है। धर्मग्रन्थों के मुताबिक सूर्य के दक्षिणायन होने पर 6 माह देवताओं की रात्रि होती है एंव सूर्य के उत्तरायण होने पर 6 माह देवताओं के दिन माने गयें है।

ग्रहों का विशेष योग

ग्रहों का विशेष योग

सूर्य का बृहस्पति से नवम दृष्टि सम्बन्ध व बृहस्पति का सूर्य से पंचम दृष्टि सम्बन्ध 12 वर्षो बाद बन रहा है। इस योग में सूर्य की आराधना करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इस बार माघ मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि पर शनिवार के दिन 14 जनवरी को प्रातः 7 बजकर 40 मिनट पर अश्लेषा नक्षत्र, प्रीति योग एंव कर्क राशि में चन्द्रमा रहेगा। उस समय सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश करेंगे। उदयकाल में सूर्य संक्रान्ति का शास्त्रों में विशेष महत्व है।

तिल का महत्व

तिल का महत्व

विष्णु धर्मसूत्र में उल्लेख है कि मकर संक्रांति के दिन तिल का 6 प्रकार से उपयोग करने पर जातक के जीवन में सुख व समृद्धि आती है।

  • तिल के तेल से स्नान करना।
  • तिल का उबटन लगाना।
  • पितरों को तिलयुक्त तेल का अर्पण करना।
  • तिल की आहूति देना।
  • तिल का दान करना।
  • तिल का सेंवन करना।
  • हालांकि व्यवहारिक दृष्टिकोण से यदि देखा जाये तो तिल की एक आयुर्वेदिक औषधि है, जो कि काफी गर्म होता है।
  • सर्दी के मौसम में तिल के सेंवन से शरीर गर्म रहता है और आप जिससे कड़ाके की ठण्ड से बच सकते है।
मकर संक्रांति पर खिचड़ी ही क्यों?

मकर संक्रांति पर खिचड़ी ही क्यों?

उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति के दिन भोजन के रूप में खिचड़ी खाने की परम्परा प्रचलित है। उत्तर प्रदेश में चावल की पैदावार अधिक होती थी। मकर संक्रांति को नयें वर्ष के रूप में मनाया जाता है। इसलिए नयें वर्ष में नया चावल खाना ज्यादा अच्छा माना गया है।

पुण्य प्राप्त करने के लिए क्या करें

पुण्य प्राप्त करने के लिए क्या करें

  • सूर्योदय बेला में उठकर जल में लाल चन्दन एंव लाल फूल डालकर 12 लोटा जल सूर्य देव को चढ़ायें। साथ में गायत्री मन्त्र का जाप करें।
  • अपने पूर्वजों का तिल के तेल से तर्पण करें। जिससे आप वंश वृद्धि एंव परिवार में समृद्धि आयेगी।
  • तिल से बनी वस्तुओं का सेंवन करें एंव दान करें। खिचड़ी का भी दान करना चाहिए।
  • सन्तान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले जातक संक्रांति के दिन उपवास रखें एंव आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें।
  • शरीरिक व्याधियों से ग्रस्त लोगों को आज के दिन प्रातः काल में सूर्य नमस्कार करना चाहिए और सूर्य की आराधना करना चाहिए। ऐसा करने से रोग में कमी आयेगी।
पुण्य प्राप्त करने के लिए क्या करें

पुण्य प्राप्त करने के लिए क्या करें

  • यदि पिता-पुत्र में वैचारिक मतभेद है तो संक्रांति के दिन दोनों लोग एक-दूसरे को लाल वस्तु उपहार के रूप में भेंट करें। सम्बन्धों में मधुरता आयेगी।
  • इस दिन प्रातः काल उबटन लगाकर तीर्थ जल से से स्नान करें।
  • यदि तीर्थ का जल उपलब्ध न हो तो दूध व दही से भी स्नान कर सकते है।
  • क्या न करें- पुण्यकाल में दॉत माजना अर्थात ब्रश न करें। कटु शब्दों एंव असत्य न बालें, फसल या वृक्ष काटना, गाय, भैंस का दूध निकालना एंव मैथुन काम विषयक कर्म कदापि न करें।

Comments
English summary
Makar Sankranti marks the transition of the Sun into the zodiac sign of Makar (Capricorn) on its celestial path. here is important thing about it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X